script90 वर्षीय मां को घर में बंद कर घूमने निकले बेटे-बहू, 10 दिन तक भूखी प्यासी रही कैद | Son locked 90 year old mother in house and went to picnic | Patrika News

90 वर्षीय मां को घर में बंद कर घूमने निकले बेटे-बहू, 10 दिन तक भूखी प्यासी रही कैद

locationअलीगढ़Published: Jan 27, 2020 09:51:30 pm

-90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को घर में बंद कर घूमने चले गए बेटा-बहू
-पड़ोसियों की मदद से बेटी ने ताला तोड़ कर घर में किया प्रवेश, हालत देख हर किसीकी भर आई आंखें
-10 दिन तक भूखी प्यासी रही घर में कैद, मुकदमा दर्ज

90 वर्षीय मां को घर में बंद कर घूमने निकले बेटे-बहू, 10 दिन तक भूखी प्यासी रही कैद

90 वर्षीय मां को घर में बंद कर घूमने निकले बेटे-बहू, 10 दिन तक भूखी प्यासी रही कैद

अलीगढ़। दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला को दस दिन तक कमरे में बंद करके कलयुगी बेटे-बहू मौज मस्ती करने निकल गए। एक मां की ममता को भुलाकर मौज मस्ती करने गए पुत्र और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

AMU में परीक्षा बहिष्कार, कुलपति और रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग पर अड़े



मामला अलीगढ़ शहर कोतवाली के मोहल्ला शेरखान का है। यहां रहने वाली 90 वर्षीय असगरीन को उनके परिवार को लोग घर मं बंद कर घूमने चले गए। असगरीन की बेटी अचानक ससुराल से आईं तो घर पर ताला लगा देखा, उन्होंने ताला तोड़कर गेट खोला तो हैरान रह गई। कमरे के अंदर बुरे हाल में उनकी बुजुर्ग मां पड़ी हुई थीं। वह भूख मिटाने के लिए मिर्च खा रही थीं। यह देख बुजुर्ग की बेटी की आंखों में आंसू आ गए। बुजुर्ग मां को बाहर निकाला और खाना खिलाया।

यह भी पढ़ें

एएमयू में हजारों छात्रों के हाई वोल्टेज धरने के बाद छात्र को मिली जमानत

बेटी ने अपनी मां की यह हालत देख पुलिस को इत्तला कर दी, जिसमें चार लोगों के नाम पुलिस को तहरीर दे दी। शिकायत में बुजुर्ग महिला का बेटा जलालुद्दीन पुत्रवधू अतिका, अंजुम, सायमा, सना, जमाल को आरोपी बनाया गया है, जो कि बुजुर्ग मां को मौत के हवाले कर कर कमरे में बंद करके मौज मस्ती करने पिछले 10 दिन पूर्व निकल गए थे।
यह भी पढ़ें

आवारा गोवंश को विद्यालय में किया बंद, किसानों के साथ धरने पर बैठे पूर्व भाजपा सांसद

वर्जन

मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि बुजुर्ग महिला की बेटी की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो