
ट्रेनिंग के नाम पर ईसाई बनाने का खेल! छात्राओं ने पुलिस से की शिकायत
अलीगढ़। एक ट्रेनिंग सेंटर पर लड़कियों से ईसाई बन कर पढ़ने की बात का मामला सामने आया है। ईसाई बन कर नहीं पढ़ने पर लड़कियों को कॉलेज से निकाल दिया गया। छात्राओं का कहना है कि अतरौली के डीडीयू जीकेवाई इंस्टीट्यूट चलाने वालों ने कहा कि ईसाई बन जाओ और गले में ईसाई धर्म का लॉकेट पहनकर क्लास में आना है। कोई भी बाहर से चेकिंग करने आता है तो अपने आपको को ईसाई बता देना है। करीब ऐसी दो दर्जन लड़कियां हैं, जिनको ट्रेनिंग के नाम पर ईसाई बनाया जा रहा है।
पढ़ना है तो धर्म परिवर्तन करो
पीड़ित छात्राएं सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और कार्रवाई की मांग की। छात्राएं यहां पर एडमिशन के लिए आई थी और यहां 15 से 20 दिन तक रखा गया। इंस्टीट्यूट के लोगों ने कहा कि आप ईसाई बन जाइए, लेकिन छात्राओं ने विरोध किया तो दाखिला नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट में ईसाई इसलिए बनाया जा रहा है कि यहां ओबीसी और जनरल की सीट नहीं है। यहां एससी की सीटें खाली है, इंस्टीट्यूट के लोग चाहते हैं कि यहां ट्रेनिंग करने वाले धर्म बदल कर पढ़ाई करें।
अभद्रता का भी आरोप
अतरौली के गोधा रोड स्थित इस इंस्टीट्यूट में होटल मैनेजमेंट, बिजनेस बैंकिंग सहित कई कोर्सेज का प्रशिक्षण कराया जाता है। छात्रा तिलक राजपूत और कंचन वर्मा का कहना है कि ट्रेनिंग सेंटर के मैनेजर उनसे अभद्रता भी करते हैं। जिसके चलते कई छात्राओं ने प्रशिक्षण छोड़ दिया है। धर्म और जाति के नाम पर यहां बरगलाया जाता है। छात्राओं ने एक लिखित तहरीर एसपी ग्रामीण डॉ. यशवीर सिंह को दी है। एसपी ग्रामीण ने पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली को दी है।
Published on:
21 May 2018 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
