
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा।
अलीगढ़। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि जनता की सरकार है , थाना दिवस , तहसील दिवस में जनता की समस्याओं का समाधान पूर्ण रुप से करें। लखनऊ तक जिले की समस्या नहीं जानी चाहिए। ऊर्जा मंत्री सर्किट हाउस में अधिकारियों व पार्टी के पदाधिकारियों व विधायकों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने एसएसपी व डीएम को आगाह किया कि जनता की समस्या को गंभीरता से सुनें, कोई भी व्यक्ति थाने में जाता है तो उसे सम्मान दें।
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि शरीफ आदमी ही समस्या लेकर थाने में आता है, और उसकी समस्या का अविलम्ब समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी गलत काम करने का लाइसेंस नहीं दिया गया है, अधिकारी जनहित के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि लेखपाल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, कई शिकायतें मिल रही हैं। ठीक काम नहीं करने वाले लेखपालों पर जिलाधिकारी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि चार महीने योगी सरकार को हो गये हैं, अब सरकार की मंशा के अनुरुप अधिकारी कार्रवाई करें। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों की अपेक्षा इस सरकार में अधिकारियों को स्वतंत्रता मिली है, इसलिए आम आदमी की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपराध मुक्त, भ्रष्ट्राचारमुक्त, गंदगी मुक्त बनाना है।उन्होंने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्ट्राचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।वहीं खराब ट्रांसफार्मर 48 घंटें में नहीं बदले गये तो अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। एक लाख से ज्यादा बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और बकायेदारों की फोटो चौराहे पर लगाई जाएगी।
हर गरीब को फ्री बिजली कनेक्शन
अलीगढ़ में दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी समारोह में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 11 सदस्यों ने जनसंघ की स्थापना की थी, आज वट वृक्ष बन कर तैयार हो गया है। उन्होंन कहा कि 11 सदस्यों से बढ़ कर आज दुनिया की बसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गई है। क्वार्सी क्षेत्र के सुमंगलम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश भर में भाजपा की सरकार सबसे ज्यादा है, और सम्मानित पद पर भाजपा के कार्यकर्ता विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि 1980 में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती थी। विरोधी ताने मारते थे। लेकिन कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम से आज कच्छ से कामाख्या व कश्मीर से कन्या कुमारी तक केसरिया ही केसरिया है।उन्होंने कहा कि बिजली चोरी राष्ट्रीय अपराध है , 28 हजार करोड़ का घाटा विभाग में है, लेकिन बिजली पहुंचाना प्राथमिकता है। पहले की सरकार केवल घोषणाएं ही करती थी, लेकिन बिजली नहीं पहुंचती थी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। उसका सहयोग करिए। बिजली बेईमान चोरी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से उज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस दी गई है , उसी तरह गरीबों के घर फ्री कनेक्शन देकर बिजली दी जाएगा। ताकि उनका घर रोशन हो सके।वहीं अखिलेश यादव की आलोचनाओं पर कहा कि वे अपना घर संभाल लें। योगी मोदी सरकार की आलोचना नही करें। उन्होंने कहा कि जितना भी कीचड़ उछालेंगे कमल खिलता ही जाएगा।
Published on:
07 Aug 2017 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
