
लेकिन यह कोई गलती नहीं बल्कि एक फर्जीवाड़ा था, जिसमें उसका पैन कार्ड चुनावी 'धनबल' के खेल का मोहरा बना। कहानी यहीं खत्म नहीं होती… इसके तार सीधे पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से जुड़े हैं।
मार्च 2025 में अचानक रईस को एक चौंकाने वाला नोटिस मिला 7.79 करोड़ रुपये के इनकम टैक्स बकाए का। पहले तो उसे लगा कोई मजाक है, लेकिन जल्द ही हकीकत सामने आ गई। दरअसल, उसके पैन कार्ड पर 'खान ट्रेडर्स' नाम से एक फर्जी फर्म बना दी गई थी जिसने जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच करीब 8 करोड़ रुपये का कारोबार दिखाया और फिर अचानक बंद हो गई।
ये कहानी यहीं खत्म नहीं होती। 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान फतेहगढ़ साहिब में एक कार से 1.12 करोड़ रुपये कैश पकड़ा गया। जब इसकी तहकीकात शुरू हुई तो जो धागा मिला वो अलीगढ़ के जूसवाले रईस के पैन कार्ड तक जा पहुंचा। जांच में पाया गया कि यह कैश खान ट्रेडर्स फर्म के जरिए भेजा गया था।
रईस विभाग के खिलाफ तीन स्तर की अपील कर सकता है। अगर यह साबित हो गया कि उसके दस्तावेजों का दुरुपयोग हुआ है, तो कुछ राहत मिल सकती है। गौरतलब है की पिछले तीन सालों में 90 से ज्यादा फर्जी कंपनियों के केस सामने आए हैं। इससे पहले एक कचौड़ी वाले को भी IT नोटिस मिल चुका है।
Published on:
27 Mar 2025 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
