2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मी स्टाइल में खाई में पलटी मैक्स गाड़ी, मिट्टी के बर्तन टूटकर हुए चकनाचूर

जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके में सड़क पर फर्राटा भर रही मैक्स गाड़ी फिल्मी स्टाइल में पलट गई और खाई में जा गिरी।

less than 1 minute read
Google source verification
Accident File Photo

Accident File Photo

जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास इलाके में सड़क पर फर्राटा भर रही मैक्स गाड़ी फिल्मी स्टाइल में पलट गई और खाई में जा गिरी। गाड़ी का चालक राजस्थान के भीलवाड़ा से मिट्टी के बर्तन लेकर अलीगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहा था। उसी दौरान गाड़ी में पंचर होने के चलते तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते हुए सड़क पर पलटी मारते हुए खाई में पलट गई। जिसके चलते गाड़ी के अंदर रखे मिट्टी के बर्तन गाड़ी पलटने से चलते टूट कर चकनाचूर हो गए। जबकि गनीमत यह रही कि चालक को कुछ नहीं हुआ।

अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र में मथुरा रोड पर तेज रफ्तार कार पंचर होने के बाद खाई में जा पलटी। चालक ने नियंतत्रण खो दिया था, जिससे की गाड़ी डिस्बैलेंस हो गई और खाई में गिर गई। गाड़ी सड़क किनारे खाई में पलटती हुए देख सड़क पर गुजर रहे राह के अपने-अपने वाहनों को रोककर घटनास्थल पर पहुंच गए। जबकि एक्सीडेंट होता देख स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर इकट्ठा हो गए। चालक गोपाल राजस्थान के भीलवाड़ा से मिट्टी के बर्तन लेकर अलीगढ़ क्षेत्र के गांव में बेचने के लिए जा रहा था। उसी दौरान अलीगढ़ मथुरा रोड स्थित काला आम के पास मैक्स का टायर पंचर होने की वजह से चालक का स्टेयरिंग पर संतुलन बिगड़ गया। मैक्स अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।