
यूपी के अलीगढ़ जिले बारिश के बाद अब डेंगू जमकर कहर बरपा रहा है। जिलेभर में डेंगू के मरीजों की संख्या 150 से अधिक हो गई है। वहीं, तहसील अतरौली क्षेत्र के बिजौली ब्लॉक पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी रंजीत सिंह की डेंगू से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम विकास अधिकारी पिछले एक हफ्ते से डेंगू से पीड़ित थे। डेंगू से अधिकारी की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
बता दें बेमौसम बारिश के बाद अभी जिलेभर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे मच्छर पनप रहे हैं। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर लोगों को डेंगू मच्छर के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही लगातार फॉगिंग और दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है। इसके बावजदू डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डेंगू प्रकोप स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंता का सबब बन गया है।
परिवार में मचा कोहराम
बिजौली ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी रंजीत सिंह की डेंगू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी रंजीत सिंह पिछले एक हफ्ते से डेंगू से पीड़ित थे।
तेजी से बढ़ रही डेंगू पीड़ितों की संख्या
बता दें कि जिले में फिलहाल 150 से अधिक डेंगू संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डेंगू पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डेंगू के खात्मे के लिए पूरा महकता जुटा हुआ है।
Published on:
13 Oct 2022 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
