अलीगढ़ से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। एक चोर ने चोरी के बाद पीड़ित परिवार से ही जेवर वापस करने के एवज में डील कर डाली। जेवरात पर बैंक से गोल्ड लोन भी ले लिया। पीड़ित को इंस्टाग्राम पर जेवर के फोटो भेजकर वह रुपयों की मांग कर रहा था। गोधा थाना पुलिस और साइबर सेल ने चोर को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है।
एसपी क्राइम ममता कुरील ने पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कस्बा जलाली के मोहल्ला नासिर निवासी अफजाल ने सात जून को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि घर से चार अप्रैल को करीब आठ लाख रुपए के जेवर चोरी हो गए हैं। 0
अब उनके भाई के मोबाइल में इंस्टाग्राम आईडी पर जेवर की फोटो भेजकर मैसेज आए हैं। जिसमें कहा गया है कि तुम्हारे चोरी किए गए जेवर मेरे पास हैं। अगर जेवर वापस चाहिए तो 2.60 लाख रुपए देने होंगे। इस पर जांच गोधा थाना प्रभारी सरिता सिंह को दी गई। साथ ही साइबर सेल भी सक्रिय हो गई।
मंगलवार को गोधा थाना प्रभारी सरिता सिंह व साइबर सेल प्रभारी राहुल चौधरी की टीम ने आरोपी सोहेल खान पुत्र गुलशेर निवासी नगरिया पट्टी देवरी थाना हसायन हाथरस को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का अफजाल के घर आना-जाना था। अप्रैल में उसने घर से जेवर चोरी कर लिए थे। इसके बाद इंस्टाग्राम आइडी पर जेवर के फोटो भेजे थे। जिसमें करीब 2.60 लाख रुपए की मांग की गई थी।
Published on:
11 Jun 2025 08:56 am