
पति इस ‘आदत’ से परेशान पत्नी ने ली जान, इस तरह खुला राज
अलीगढ़। पत्नी ने पति की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पत्नी ने अपना जुर्म छिपाने की पूरी कोशिश की लेकिन बच्चे ने ही राज खोल दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है।
बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र के खैरा पला निवासी दिलशाद (32) पुत्र रियाज खां क्वार्सी के नगला मल्लाह की गली नंबर 6 में किराये के मकान में रहता था। दिलशाद रिक्शा चलाता था। परिजनों के अनुसार दिलशाद नशे का आदी था। आए दिन घर आकर पत्नी से झगड़ा किया करता था।
बुधवार की रात जब वह घर पहुंचा तो किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया। इसी दौरान अचानक महिला ने कमरा बंद करके पति की हत्या कर दी। इसके बाद बीमारी से दिलशाद की मौत होने की बात फैलाई। लेकिन परिजनों की नजर दिलशाद की गर्दन पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ। हत्या का अंदेशा होने पर पुलिस बुलाई। पुलिस की पूछताछ के दौरान दिलशाद के 10 साल के बेटे शारिक ने पूरा भेद खोल दिया। उसने बताया कि मां-पापा में झगड़े के दौरान उसके मौसा बिट्टन भी यहां थे। इसी बीच अचानक मां ने पापा को अंदर बंद किया और फिर गला दबाकर मार दिया। पुलिस ने दिलशाद की पत्नी आसमां व साड़ू बिट्टन को हिरासत में ले लिया है।
Updated on:
15 Nov 2019 04:34 pm
Published on:
15 Nov 2019 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअलीगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
