6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा ने कांग्रेस से छीनी जोबट सीट, 6 हजार से अधिक मतों से जीती सुलोचना रावत

जोबट उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से छीन ली सीट, महेश पटेल को 6 हजार से अधिक मतों से हराया...।

less than 1 minute read
Google source verification
sulochna.jpg

जोबट विधानसभा चुनाव में जीती भाजपा की सुलोचना रावत।

आलीराजपुर। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सुलोचना रावत ने जोबट से चुनाव जीत लिया है। भाजपा की सुलोचना रावत ने कांग्रेस के महेश पटेल को 6 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है। महेश पटेल को 62627 और सुलोचना रावत को 68752 वोट मिले। 6080 मतों से सुलोचना रावत चुनाव जीत गई हैं। गौरतलब है कि इससे पहले यह सीट कांग्रेस के कब्जे में थी और कलावती भूरिया कांग्रेस की विधायक थीं। कोरोना से उनके निधन के बाद से यह सीट खाली थी और इसी लिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

11 बार कांग्रेस के पास रही इस सीट पर दो बार भाजपा काबिज हो पाई है। अलीराजपुर के शासकीय कालेज में मंगलवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी।

देखें लाइव अपडेट

mp by election 2021: जोबट विधानसभा सीट पर कौन हैं आमने सामने, जानिए इनकी प्रोफाइल
Mp By Election 2021 Result : जोबट में भाजपा की जीत, सुलोचना रावत ने कांग्रेस से छीनी सीट, देखें Live Update

आदिवासी बहुल है यह सीट

जोबट विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,75,000 है जिनमें पुरुष 1,37,638 और महिला 1,37,567 हैं। वही जातिगत समीकरण की बात करें तो जोबट विधानसभा में 97 फीसदी आदिवासी हैं। भील, भिलाला और पटलिया इस इलाके की प्रमुख जातियां हैं। इस विधानसभा में वोटर्स में 40 फीसदी भील, 5 फीसदी पटलिया हैं वही भिलाल समाज के 55 फीसदी मतदाता हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अनुसूचित जनजाति के भिलाला समाज से हैं।