2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jobat Assembly Election Result: जोबट विधान सभा सीट पर 12वीं बार जीती कांग्रेस, सेना पटेल ने 38 हजार वोटों से बीजेपी के विशाल रावत को हराया

Jobat Assembly Election Result: मप्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत का सेहरा पहना। प्रदेश के अलिराजपुर जिले की जोबट विधान सभा सीट पर कांगे्रस प्रत्याशी सेना पटेल ने जीत का सेहरा पहना।

less than 1 minute read
Google source verification
jobat_assembly_election_result_congress_won.jpg

Jobat Assembly Election Result: मप्र में विधान सभा चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा। बीजेपी ने यहां रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत का सेहरा पहना। प्रदेश के अलिराजपुर जिले की जोबट विधान सभा सीट पर कांगे्रस प्रत्याशी सेना पटेल ने जीत का सेहरा पहना। वहीं बीजेपी के विशाल रावत को हार का स्वाद चखना पड़ा। सेना पटेल ने विशाल रावत को 38 हजार से ज्यादा वोटों से भारी शिकस्त दी।

जोबट विधान सभा सीट का जातीय समीकरण

जोबट विधानसभा सीट साल 1951 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर 97 प्रतिशत आदिवासी वोटर्स हैं। भील, भिलाला और पटलिया यहां की प्रमुख जातियां हैं। इनमें 40 फीसदी भील, 5 फीसदी पटलिया और 55 फीसदी भिलाल समुदाय के वोटर हैं। बता दें कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर भिलाला जाति के वोटर्स का दबदबा रहा है। भिलाला वोटर ही इस सीट पर जीत में अहम भूमिका निभाते हैं।

राजनीतिक इतिहास

जोबट विधान सभा सीट से पहली बार प्रेमसिंह ने जीत दर्ज कराई थी। इसके बाद 1957 में गंगा, कांग्रेस, 1962 में रायसिन्हा, सोशलिस्ट पार्टी, 1967 में अजमेर सिंह, कांग्रेस, 1972 अजमेर सिंह, कांग्रेस, 1977 अजमेर सिंह, कांग्रेस, 1980 में अमर सिंह, कांग्रेस (आई), 1985 अजमेर सिंह, कांग्रेस, 1990 अजमेर सिंह, कांग्रेस, 1993 अजमेर सिंह, कांग्रेस, 1998 सुलोचना रावत, कांग्रेस, 2003 माधो सिंह, बीजेपी, 2008 सुलोचना रावत, कांग्रेस, 2013 माधोसिंह डावर, बीजेपी, 2018 कलावती भूरिया, कांग्रेस, 2021 उपचुनाव में सुलोचना रावत, बीजेपी ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: पिछले चुनावों में कांग्रेस की किराड़े ने भारी मतों से जीता था चुनाव, इस बार फिर कड़ी टक्कर