6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp by election 2021: जोबट विधानसभा सीट पर कौन हैं आमने सामने, जानिए इनकी प्रोफाइल

कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई थी सीट, 30 अक्टूबर को मतदान

2 min read
Google source verification
election_news.png

मध्य प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव के प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन है। प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इस उपचुनाव को सेमीफाइनल मानकर कांग्रेस और बीजेपी पूरा दमखम लगा रही हैं।

प्रदेश के आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट जोबट सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। यह सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से सीट खाली हुई है। उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत भी इस सीट से दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुकी हैं। 7 वी पढ़ी सुलोचना की संपत्ति 3.84 करोड़ है और एक रिवोल्वर है। वही कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल अलीराजपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष है। उनकी संपत्ति 3036 करोड़ है।

Must See: mp by election 2021: पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर कौन हैं आमने सामने, जानिए इनकी प्रोफाइल

जोबट के वोटर्स का समीकरण
जोबट विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,75,000 है जिनमें पुरुष 1,37,638 और महिला 1,37,567 हैं। वही जातिगत समीकरण की बात करें तो जोबट विधानसभा में 97 फीसदी आदिवासी हैं। भील, भिलाला और पटलिया इस इलाके की प्रमुख जातियां हैं। इस विधानसभा में वोटर्स में 40 फीसदी भील, 5 फीसदी पटलिया हैं वही भिलाल समाज के 55 फीसदी मतदाता हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी अनुसूचित जनजाति के भिलाला समाज से हैं।

Must See: इंदौर के खाते में एक और उपलब्धि, अब विकलांगों की सेवा में भी देश में नंबर-1

जोबट विधानसभा का इतिहास
आजादी के बाद 1951 में जोबट सीट पर सबसे पहले चुनाव हुए थे और सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सिंह विधायक बन। 1 नवंबर 1956 को मध्य प्रदेश राज्य का गठन हुआ इसके बाद 1957 में चुनाव हुए तब से अब तक 14 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। इस सीट पर अब तक सोशलिस्ट पार्टी ने एक बार, कांग्रेस ने 11 बार और बीजेपी ने दो बार जीत दर्ज की है।

Must See: अगर आप शराब के शौकीन हैं तो राजनीति में अब नहीं आ पाएंगे

पिछले चुनावों के नतीजे
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कलावती भूरिया ने 2056 वोटों बीजेपी के माधोसिंह डावर को हराया था। वही 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विशाल रावत को बीजेपी के माधो सिंह डावर के सामने मैदान में थे, जो लगभग 11 हजार वोटों से चुनाव हार गए। विधानसभा चुनाव 2008 की बात करें तो 2008 में कांग्रेस की उम्मीदवार सुलोचना रावत ने बीजेपी के माधो सिंह डावर को साढ़े 4 हजार वोटों से हराया था। इस चुनाव में सपा और बसपा दोनों पार्टियों को लगभग 6 प्रतिशत वोट मिले थे।

Must See: react-text: 18 गांधीवादी डा. सुब्बाराव का निधन, चंबल घाटी के 672 डकैतों का कराया था सरेंडर /react-text