2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी, एसडीओपी को मारी गोली, सिपाही पर हमलेे के आरोपी को पकडऩे गए थे अफसर

पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में एसपी और एसडीओपी जैसे वरिष्ठ अफसरों पर गोली चला दी गई.

less than 1 minute read
Google source verification
firing.png

Accused firing on police team

आलीराजपुर झाबुआ. मध्यप्रदेश में पुलिस पर लगातार हमले हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में एसपी और एसडीओपी जैसे वरिष्ठ अफसरों पर गोली चला दी गई. हालांकि दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गए और बदमाश को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस गोलीबारी मेें बदमाश भी घायल हो गया है.

सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले गुंडे को पकडऩे गए एसपी मनोज कुमार और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर पर शनिवार रात बदमाश ने गोली चला दी- सिपाही गंगाराम पर जानलेवा हमला करने वाले गुंडे को पकडऩे गए एसपी मनोज कुमार और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर पर शनिवार रात बदमाश ने गोली चला दी। इसमें वे बाल-बाल बच गए। दूसरी गोली एसडीओपी के वाहन में लगी। पुलिस ने फायर कर बदमाश वीनू उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया। गोली बदमाश के पैर में लगी।

आरक्षक गंगाराम सोलंकी और आरक्षक नागरसिंह ताजियों की जानकारी लेने असाडपुरा क्षेत्र की ओर जा रहे थे- शनिवार रात कोतवाली आलीराजपुर में पदस्थ आरक्षक गंगाराम सोलंकी और आरक्षक नागरसिंह ताजियों की जानकारी लेने असाडपुरा क्षेत्र की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सोरवा नाका तिराहे पर वीनू ने गंगाराम के सिर पर हमला किया।

एसडीओपी, थाना प्रभारी शिवराम तिलोरे और पुलिस बल ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया- भागने के दौरान गिरने से वीनू को चोट आई। वह जिला अस्पताल से डराते.धमकाते हुए भाग निकला। उसे पकडऩे घेराबंदी की गई। एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी, थाना प्रभारी शिवराम तिलोरे और पुलिस बल ने घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया। वीनू ने पहले एसपी फिर एसडीओपी की तरफ फायर किया।