
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय भवन में लगे आग को बुझाने में लगे 18 दमकल वाहन समेत सेना और एयरफोर्स के जवान
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय में लगे आग को काबू में करने के लिए लगातार दमकल की गाड़ियों को बुलाया जा रहा है। छठवीं मंजिल में लगी आग की लपटें अब सातवीं मंजिल तक पहुंच गई है। इस आग काबू करने के लिए फायर विभाग की टीम ने 18 दमकल वाहनों को लगा दी है। इसके साथ आग को काबू को करने के लिए सेना और एयरफोर्स के जवानों को भी लगाया दिया गया है। इसके साथ ही महाधिवक्ता की तरफ जाने वाले मार्गों में रोक लगा दिया गया है।
अन्य जनपदों से बुलाए जा रहे हैं फायरब्रिगेड के वाहन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय भवन में लगे भीषण आग को काबू में पाने की कोशिश में प्रशासन और फायरब्रिगेड की टीम जुटी है। बिल्डिंग के पांचवें, छठें और सातवें मंजिल में लगी आग पर काबू पाने के लिए पहले जिले के अग्निशमन विभाग की टीम लगी रही। आग जब बेकाबू होती चली गई तो सेना और एयरफोर्स के जवानों को बुलाया गया है। जवान पूरी तरह आग को काबू पाने के लिए जुटे हैं।
दमकल वाहन कम पड़े तो कौशांबी और प्रतापगढ़ के भी फायर ब्रिगेड के वाहनों व कर्मियों को बुलाया गया। लगभग 2 बजे तक पाचवें, छठवें, सातवें और आठवें तल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही नावें तल पर लगी आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। फायरब्रिगेड टीम के जवान आग को काबू करने में जुटे हैं।
प्रयागराज एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि आग को दो पांचवे और छटवे मंजिल को काबू पा लिया गया है। इसके साथ सातवें मंजिल को काबू में लाने की कोशिश जारी है। अभी आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। आग से किसी भी तरह से जनहित नहीं हुई है।
प्रयागराज जिला अधिकारी संजय खत्री ने कहा कि महाधिवक्ता भवन में लगे आग को काबू में पा किया गया है। पांचवें तल से लेकर नौवें तल तक आग पहुँच गई थी। आठवें तल तक आग को काबू में कर लिया गया है और नौवें तल में लगे को भी काबू में किया जा रहा है। आग की घटना में किसी भी तरह से जनहित नहीं हुई है।
Published on:
17 Jul 2022 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
