30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दबंगों ने युवक को पत्नी के सामने जिंदा जलाया , मौके पर पंहुची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ाया

कई थाने की फ़ोर्स गाँव में तैनात , खून खराबे से से लोग सहमें

2 min read
Google source verification
A young man was burnt alive

young man burnt alive before holika dahan in mp

प्रयागराज। जिले के यमुनापार इलाके में हत्याओं की घटना लोगों को डरा दिया है। बुधवार जहां तीन सगे भाइयों को मौत के घाट उतारा गया तो वही रात होते - होते एक युवक को दबंगों ने जिंदा जला दिया। इस घटना ने एक बार फिर कोरांव क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। मौके से भाग कर पुलिस वालों ने अपनी जान बचाई और इसकी जानकारी जिले आलाधिकारियों को दी।


पुलिस वालों को दौड़ाया

जानकारी के मुताबिक़ गांव वाले इसलिए नाराज थे। चार दिन पहले एक विवाद में पुलिस ने सही कार्यवाही नहीं की थी अन्यथा घटना होती। मौके से भागे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया जा सका। इस घटना में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए भारी फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक़ चार दिन पहले हुई घटना में आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

चार दिन पहले हुआ था विवाद
बताया जा रहा है की कोरांव थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बीते 17 मई को कुछ लोगों ने रामशरण पाल के घर पर चढ़कर मारपीट करने के बाद आग लगा दी थी। जिसमें उनकी पत्नी निर्मला देवी तथा उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए थे। मामले में आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था । वही आरोपी पक्ष के के योगेंद्र सिंह पत्नी कमला देवी के साथ गांव से दवा लेने जा रहे थे। तभी कुछ दबंगों ने उन्हें रोक लिया ।उनकी पत्नी कमला देवी शोर मचाती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं रहा। दबंगों ने पुआल गिरा कर आग लगा दी। जब तक लोगों हम पहुंचते तब तक योगेंद्र बुरी तरह से जल चुका था । थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई ।इस मामले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


लॉकडाउन में चार सामूहिक हत्या

कोरांव थाना क्षेत्र में एक ही दिन में चार हत्याओं से तनाव बना हुआ है। वही लगातार हो रही सामूहिक हत्याओं से पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठने लगे है। कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के दौरान मई माह में चार सामूहिक हत्या हो चुकी है। हालाकि की यह सभी हत्याएं परिवार या पड़ोसियों के विवाद से हुई है। लेकिन लगातर हुई हत्याओं से लोग सहमें हुए है।