8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इलाहाबाद पहुंचीं रानी मुखर्जी, संगम में विसर्जित कीं पिता की अस्थियां

पिता की अस्थियां विसर्जित करने इलाहाबाद संगम पहुंची रानी मुखर्जी।

2 min read
Google source verification
Rani Mukerji Reached Allahabad

रानी मुखर्जी पहुंची इलाहाबाद

इलाहाबाद. बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी पहली बार सोमवार सुबह संगम नगरी पहुंची। उन्होंने अपने दिवंगत पिता राम मुखर्जी का अस्थि कलश संगम में प्रवाहित किया। उनके साथ उनके भाई राजा मुखर्जी और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे।संगम में रानी ने अपने पिता की अस्थियां प्रवाहित कीं। बता दें की रविवार को मशहूर निर्देशक राम मुखर्जी का निधन हो गया था। राम मुखर्जी अपने दौर के जाने.माने फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे।अपने दौर में 1960 में हम हिंदुस्तानी और 1964 में लीडर जैसी फ़िल्में बनायीं। राम मुखर्जी के रानी के अलावा एक बेटा राजा मुखर्जी भी हैं।


रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने रविवार सुबह 4 बजे अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह लम्बे समय से इन्जार चल रहे थे। राम मुखर्जी के मौत के बाद उनके घर जानकी कुटीर में कुछ में रखा गया था। उसके बाद विले पार्ले में राम मुखर्जी काअंतिम संस्कार हुआ। उसके बाद आज संगम नगरी में उनकी बेटी रानी मुखर्जी बेटा राजा मुखर्जी सहित दामाद आदित्य चोपड़ा ने पुरे धार्मिक कर्मकांड के अनुसार उनकी अस्थि विसर्जित किया और उनकी आत्मा की शन्ति के लिये प्रार्थना की।


राम मुखर्जी ने हिंदी और बंगाली फिल्मों का निर्देशन किया। वो मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो संस्थापक सदस्य थे। 1997 में आई हिंदी फिल्म राजा की आएगी बारात को राम मुखर्जी ने ही प्रोड्यूस किया था। राम मुखर्जी ने कई फिल्मों का डायरेक्शन भी किया। रविवार को राम मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी जानी.मानी अभिनेत्री हैं।राम मुखर्जी के अन्तेय्ष्टि में कई फ़िल्मी हस्तियां शामिल हुईं थी। राम मुखर्जी के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के किंग शाह रुख़ ख़ान भी पहुंचे सहित रणवीर कपूर और कई हस्तियाँ पहुची थी। बता दें की इसके पहले बीते पांच अगस्त को मशहुर अदाकारा एश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन और भाई के साथ अपने पिता की अस्थि विसर्जित करने आयी थी।
by PRASOON PANDEY