
Rani mukherjee
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के साथ लगभग आधा दर्जन फिल्म कर चुकीं रानी मुखर्जी एक बार फिर उनके साथ सिल्वर स्क्रीन साझा करने जा रही हैं। सलमान और रानी ने पिछले करीब दो दशक में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन काफी समय से उनकी साथ में कोई फिल्म नहीं आई। अब एक बार फिर उनके फैंस एक बार फिर एक ही सिनेमाघर में दोनों को साथ देख पाएंगे। ऐसा होगा इस साल क्रिसमस के मौके पर।
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी का ट्रेलर अटैच किया जाएगा। हिचकी अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी। हिचकी एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बना लेती है। दोनों ही फिल्में यशराज फिल्मस की हैं और ऐसे में सलमान के साथ रानी की फिल्म के ट्रेलर से दर्शकों को इस फिल्म के प्रति आकर्षित करने की ये रणनीति भी है।
सलमान और रानी भले ही एक फिल्म में एक साथ न हो लेकिन दोनों का साथ काफी पुराना है। सलमान और रानी ने हेलो ब्रदर, हर दिल जो प्यार करेगा, कहीं प्यार न हो जाए, चोरी चोरी चुपके चुपके और बाबुल में साथ काम किया। दोनों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरिया में स्पेशल अपीयरेंस भी किया था।
पिछले दिनों रानी मुखर्जी ने एक वेबसाइट से बातचीत में अपने प्रेग्नेंसी पीरियड और मातृत्व सुख को साझा करते हुए बताया कि एक मां के रूप में उन्होंने जो समय बिताया है, वह उनके जीवन का सबसे सुखद क्षण है। रानी मुखर्जी ने फिल्मकार आदित्य चोपड़ा से 2014 में शादी की थी और 2015 को उन्होंने बेटी आदिरा को जन्म दिया। जो अब लगभग दो साल की हो चुकी हैं। ऐसे में अब फिल्म आसानी से कर सकती हैं। हालांकि रानी अपनी बेटी अादिरा को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करती हैं।

Published on:
18 Oct 2017 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
