
These actress are very demanded in the market
शहडोल- बॉलीवुड स्टार का क्रेज तो हमेशा ही रहता है। और फिर ये लोग तो सुपरस्टार हैं। शहर में स्टार कलाकारों के पोस्टर खूब बिक रहे हैं। या यूं कहें की लोग पसंद कर रहे हैं। दुकानों में लंबी-लंबी कतार लगी हुई हैं। सोनाक्षी सिन्हा जिन्हें बॉलीवुड में कई अलग-अलग रोल करते लोगों ने तो देखा है। अब इनके पोस्टर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। दुल्हन के गेटअप में सोनाक्षी सिन्हा के पोस्टर की खूब डिमांड है। जब हमने इनके पोस्टर बेच रहे दुकानदारों से बात की तो उनका भी यही कहना था की अभी पोस्टर के लिए जो भी फैन इनके आ रहे हैं। वो सोनाक्षी सिन्हा के दुल्हन के गेटअप वाले पोस्टर ज्यादा लेकर जा रहे हैं। सोनाक्षी के अलावा स्टार अदाकारा कटरीना कैफ की भी खूब डिमांड है। वैसे भी इनके फैन्स की कमी नहीं है।
अनुष्का शर्मा , आलिया भट्ट , रवीना टंडन , दीपिका पदुकोण, प्रियंका चोपड़ा, जैकलिन फर्नांडीस,
करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी के भी पोस्टर खूब बिक रहे हैं। इसके अलावा भी बॉलीवुड की कई हसीनाओं को पसंद किया जा रहा है। और उनके फैन उनके पोस्टर साथ लेकर जा रहे हैं। आज भी एश्वर्या राय, और माधुरी दीक्षित के फैन्स कम नहीं हुए हैं। और जब हमने पोस्टर व्यापारी से इसके बारे में पूछा तो उनका भी यही कहना था की एश्वर्या और माधुरी दीक्षित तो सदाबहार एक्ट्रेस हैं। और इनके पोस्टर हमेशा बिकते हैं।
इन सभी एक्ट्रेस के अलावा इन दिनों कुछ नए एक्ट्रेस के भी पोस्टर की खूब डिमांड रहती है। जो उनके पोस्टर स्टॉक से लेकर लोग जाते हैं। इन सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस के पोस्टर की कीमत एक ही है। ये सभी पोस्टर इनके फैंस मात्र 10-10 रुपए में साथ लेकर जा रहे हैं।
सलमान, अजय, अक्षय का भी क्रेज
वैसे तो बॉलीवुड में तीन खान सलमान, शाहरुख, और आमिर का क्रेज देखने को मिलते ही रहता है। अक्षय कुमार भी सदाबहार एक्टर हैं। अजय देवगन की एक्ंिटग भी धमाकेदार रहती है। इसके अलावा भी बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिनके फैंस की कमी नहीं है। शहर में इनकी पॉपुलरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन दिनों इनके पोस्टर जमकर बिक रहे हैं। सलमान के पोस्टर की डिमांड मार्केट में खूब रहती है। सल्लू भाई के पोस्टर के लिए कई ऐसे ग्राहक भी पहुंचते हैं। जिन्हें सलमान के किसी खास फिल्म के खास गेटअप की ही तस्वीर चाहिए होती है। और वो उसे पोस्टर व्यापारी से खास डिमांड कर मंगवा कर लेकर जाते हैं।
सलमान के अलावा अजय देवगन के पुराने फिल्मों के गेटअप वाले पोस्टर, सिंघम के गेटअप में पोस्टर की खूब डिमांड रहती है। अक्षय कुमार को भी शहर में लोग खूब पसंद कर रहे हैं। और इसीलिए उनके पोस्टर की भी खूब डिमांड रहती है। शाहरुख, आमिर के भी पोस्टर बिकते हैं। और इन सभी के पोस्टर सेम रेट 10-10 रुपए में ही बिकते हैं। जिन्हें लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है।
Updated on:
18 Oct 2017 05:25 pm
Published on:
18 Oct 2017 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
