
शहर के सिविल लाइंस इलाके में जोरदार धामाका ,एक की मौत एक घायल ,मची अफरा तफरी
प्रयागराज। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत एसी मैकेनिक की दुकान पर एयर कंडीशन का कंप्रेसर फटने से एक मकैनिक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया ।उसका इलाज शहर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं देर रात शहर के सबसे पॉश इलाके में भयंकर धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। हर कोई धमाके की आवाज से सन्न रह गया।
इसे भी पढ़े- जज के बेटे को बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी ,पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के क्लाइव रोड पर बुधवार की रात दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया ।बलराज कौशांबी जिले की पथरी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। अतरसुइया का रहने वाला मुस्तफा क्लाइव रोड पर एसी रिपेयरिंग की दुकान चलाते है। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम मकैनिक बलराज एसी बना रहा था। जबकि मुस्तफा उसके बगल बैठा दूसरा काम कर रहा था ।इसी दौरान तेज धमाके के साथ एसी का कंप्रेसर फट गया। धामके के आवाज सुनकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई ।खबर मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। चौकी इंचार्ज अरविंद सोनकर ने मौके पर पहुंचकर बताया कि यह धमाका एसी के कंप्रेसर के फटने का है। कोई और वजह नहीं है जिसके बाद लोग सामान्य हो सके।
इस धमाके के बाद आसपास के लोग जब दुकान के भीतर घुसे तो मकैनिक व दूसरा दुकानदार खून से लथपथ पड़े थे।आनन - फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया ।स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों ने बलराज को मृत घोषित कर दिया।आसपास के दुकानदारों ने बलराज के परिजनों को इसकी सूचना दी वहीं मुस्तफा के परिजन भी देर रात अस्पताल पहुंचे है।उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।इस्पेक्टर सिविल लाइंस रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसी बनाते वक्त कंप्रेसर फटने का हादसा हुआ है ।तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया वह अस्पताल पहुंच चुके हैं ।वहीं घायल मुस्तफा के घर वाले भी आए हैं हालात पर नजर रखी जा रही है।
Published on:
28 Nov 2019 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
