
Atiq Ahmad
गैंगस्टर से राजनीति में आये माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को प्रयागराज की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट(CJM) कोर्ट ने आज यानी 13 अप्रैल को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 13 से 17 अप्रैल तक दोनों आरोपी पुलिस की कस्टडी में रहेंगे।इस केस की अगली सुनवाई 13 दिन बाद यानी 26 अप्रैल को नियत की गई है।
वहीं, बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmad) को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक की पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से लिंक की खबर सामने आई है। यूपी पुलिस ने अदालत के सामने यह दलील रखकर रिमांड की अपील की थी कि अतीक पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से हथियार मंगाता था। पुलिस ने अपनी दलील में कोर्ट में कहा कि इन वैपन की सप्लाई ड्रोन के जरिए पंजाब में कराई जाती थी।
ठिकानों पर ले जाने पर बरामद कराएगा हथियार
रिमांड कॉपी के अनुसार, अतीक ने यह भी बताया कि आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में हथियार और गोला बारूद ऐसे ही मिलते हैं। अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और अन्य घातक सामग्रियों की बरामदगी करा सकता है।
16 दिन के अंदर दूसरी बार प्रयागराज आया अतीक
प्रयागराज मर्डर केस के बाद से पिछले 16 दिनों में अतीक को दूसरी बार प्रयागराज लाया गयाहै। इससे पूर्व 27 मार्च को उसे गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। 28 मार्च को उसे प्रयागराज के MP-MLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। उमेश पाल कीडनैपिंग केस में माफिया अतीक अहमद सहित 3 अन्य को सश्रम उम्रकैद की सजा मुकर्र की गई थी। वहीं, उसके भाई अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषी नहीं माना था।
Updated on:
14 Apr 2023 08:09 am
Published on:
13 Apr 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
