
अतीक और अशरफ
अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लाया गया था। दोनों भाई मीडिया मीडिया से बात करते हुए चल रहे थे, तभी अतीक के सिर में सटाकर गोली मार दी गई।
हथकड़ी ने ले ली अशरफ की जान
अतीक और अशरफ की हत्या की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आया है, उससे साफ है कि अशरफ की जान जाने की वजह हथकड़ी बन गई। दोनों भाईयों को पुलिस जीप से मेडिकल कॉलेज लाई थी। दोनों को एक ही हथकड़ी से बांधा हुआ था।
जीप से लाए गए थे दोनों भाई
दोनों भाई जीप से उतरकर मेडिकल कॉलेज के अंदर जाने लगे तो मीडियाकर्मी उनको घेरे हुए थे। तभी अतीक के बायीं तरफ से एक शख्स ने सिर पर सटाकर गोली मारी। गोली चलती देख दूसरे लोगों की तरह अशरफ भी भागा।
साथ चल रहे पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी गोली चलते ही भाग खड़े हुए। अशरफ के हाथ में हथकड़ी थी। उसने भागने की कोशिश की लेकिन सिर में गोली लगने की वजह से जमीन पर गिरे भाई के पास ही गिर गया। तभी हमलावरों ने उस पर भी गोलियों की बरसात कर दी। वीडियो देखने से लगता है कि अगर वो अलग हथकड़ी में बंधा होता तो शायद दूसरे लोगों की तरह भागने में कामयाब हो जाता।
Published on:
15 Apr 2023 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
