
अतीक और अशरफ को 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 15 मार्च की रात को पुलिस अतीक-अशरफ को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर गई थी।

पुलिस अतीक को साबरमति जेल से प्रयागराज सुरक्षित पहुंचा दी। इसके बाद मीम्स वायरल हुआ।

अतीक अहमद को साबरमति जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था। तभी सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हुआ। जिसमें विकास दुबे , अतीक और अशरफ की फोटो है। लिखा है तुमको गाड़ी से यूपी ला रहे हैैं। अतीक अशरफ की फोटो के नीचे लिखा है, हम्म सर।

अतीक अहमद के हत्या के बाद का मीम्स है। जिसमें लिखा है आ गए मौत का तमासा देखने।

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकांउटर के बाद मीम्स वायरल हुआ था।