2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरें: अतीक और असद के मीम्स वायरल, तुम भी आ जाओ मुख्तार अंसारी आई मिस यू

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या और असद के एनकांउटर के बाद सोशल मी‌‌डिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं। अतीक, अशरफ और असद की मीम्स की तस्वीरें देखें।

2 min read
Google source verification
atiq_asaraf.jpg

अतीक और अशरफ को 3 हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 15 मार्च की रात को पुलिस अतीक-अशरफ को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर गई थी।

atiqand_asraf.jpg

पुलिस अतीक को साबरमति जेल से प्रयागराज सुरक्षित पहुंचा दी। इसके बाद मीम्स वायरल हुआ।

atiq.jpg

अतीक अहमद को साबरमति जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था। तभी सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हुआ। जिसमें विकास दुबे , अतीक और अशरफ की फोटो है। लिखा है तुमको गाड़ी से यूपी ला रहे हैैं। अतीक अशरफ की फोटो के नीचे लिखा है, हम्म सर।

atiq_.jpg

अतीक अहमद के हत्या के बाद का मीम्स है। जिसमें लिखा है आ गए मौत का तमासा देखने।

asad_and_vikash.jpg

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकांउटर के बाद मीम्स वायरल हुआ था।