
अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।
अशरफ मौत से पहले गुड्डू मुस्लिम की बात कर रहा था, लेकिन वो बात अधूरी रह गई। उस गुड्डू मुस्लिम वाली बात की सबसे बड़ी राजदार अब शाइस्ता परवीन ही बची हुई है। आखिर वो कौन सी बात है जिसे अशरफ सब के सामने लाने वाला था।
पति, बेटे और देवर के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई शाइस्ता
अब उस राज को जानने के लिए पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। शाइस्ता बेटे असद और पति अतीक अहमद के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाई। नहीं अदालत के सामने सरेंडर कर रही है। कहां गायब है इस बात की जानकारी अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस भी उस ता नहीं पहुंच पा रही है।
जब अतीक अहमद और अशरफ 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश पुलिस की रिमांड में थे। उस दौरान STF की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने कई बड़े खुलासे किए थे। उन्हीं खुलासों में अतीक ने पुलिस को 14 ऐसे लोगों के नाम बताए थे, जो उसे फंडिंग किया करते थे।
प्रयागराज के 11 लोग जो शाइस्ता की करते थे मदद
STF की पूछताछ में अतीक ने बताया था कि उसके कहने पर वो 14 लोग शाइस्ता परवीन तक पैसे पहुंचा दिया करते थे। इनमें 11 नाम ऐसे हैं जो प्रयागराज के कालिंदीपुरम, चकिया, मरियाडीह, बम्हरौली, असरौली, कौशाम्बी के महगांव और बेली के रहने वाले हैं।
14 मददगारों की सबसे बड़ी राजदार है शाइस्ता
अतीक इन्हें आसपास के किसानों की जमीन औने पौने दाम पर खरीद कर प्रॉपर्टी डीलर्स को कारोबार करने में मदद करता था। इसके बदले अतीक अहमद को भारी भरकम रकम पहुंचाई जाती थी। अतीक के उन 14 मददगारों की सबसे बड़ी राजदार शाइस्ता परवीन ही है।
दो सौ से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में बताया था अतीक
STF के अनुसार, शाइस्ता परवीन का पकड़ा जाना इसलिए भी जरूरी है। क्योंकि अतीक ने पुलिस की पूछताछ में ऐसी दो सौ से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में बताया है, जिससे उसकी काली कमाई का कनेक्शन है।
इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 50 से ज्यादा ऐसे सफेदपोश नामों का भी खुलासा किया है, जिनके काले पैसे अतीक के धंधे में लगाए गए हैं। अब ऐसे में देखना यह है कि क्या शाइस्ता परवीन सरेंडर करेगी या फिर कोई प्लान बना रही है?
Updated on:
17 Apr 2023 01:58 pm
Published on:
17 Apr 2023 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
