5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed Murder: हत्या से पहले अतीक ने बताया था- 14 लोग शाइस्ता की करते हैं मदद, कौन है ये लोग?

Atiq Ahmed Murder: शाइस्ता बेटे असद और पति अतीक अहमद के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाई और नहीं अदालत के सामने सरेंडर कर रही है।

2 min read
Google source verification
Atiq had told before murder 14 people help Shaista

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।

अशरफ मौत से पहले गुड्डू मुस्लिम की बात कर रहा था, लेकिन वो बात अधूरी रह गई। उस गुड्डू मुस्लिम वाली बात की सबसे बड़ी राजदार अब शाइस्ता परवीन ही बची हुई है। आखिर वो कौन सी बात है जिसे अशरफ सब के सामने लाने वाला था।

पति, बेटे और देवर के जनाजे में भी शामिल नहीं हुई शाइस्ता
अब उस राज को जानने के लिए पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है। शाइस्ता बेटे असद और पति अतीक अहमद के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाई। नहीं अदालत के सामने सरेंडर कर रही है। कहां गायब है इस बात की जानकारी अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस भी उस ता नहीं पहुंच पा रही है।

जब अतीक अहमद और अशरफ 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश पुलिस की रिमांड में थे। उस दौरान STF की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने कई बड़े खुलासे किए थे। उन्हीं खुलासों में अतीक ने पुलिस को 14 ऐसे लोगों के नाम बताए थे, जो उसे फंडिंग किया करते थे।

प्रयागराज के 11 लोग जो शाइस्ता की करते थे मदद
STF की पूछताछ में अतीक ने बताया था कि उसके कहने पर वो 14 लोग शाइस्ता परवीन तक पैसे पहुंचा दिया करते थे। इनमें 11 नाम ऐसे हैं जो प्रयागराज के कालिंदीपुरम, चकिया, मरियाडीह, बम्हरौली, असरौली, कौशाम्बी के महगांव और बेली के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : अतीक-अशरफ की हत्या से लेकर दफन तक के 24 घंटे में कब क्या हुआ, जानिए 10 प्वाइंट में

14 मददगारों की सबसे बड़ी राजदार है शाइस्ता
अतीक इन्हें आसपास के किसानों की जमीन औने पौने दाम पर खरीद कर प्रॉपर्टी डीलर्स को कारोबार करने में मदद करता था। इसके बदले अतीक अहमद को भारी भरकम रकम पहुंचाई जाती थी। अतीक के उन 14 मददगारों की सबसे बड़ी राजदार शाइस्ता परवीन ही है।

दो सौ से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में बताया था अतीक
STF के अनुसार, शाइस्ता परवीन का पकड़ा जाना इसलिए भी जरूरी है। क्योंकि अतीक ने पुलिस की पूछताछ में ऐसी दो सौ से अधिक फर्जी कंपनियों के बारे में बताया है, जिससे उसकी काली कमाई का कनेक्शन है।

यह भी पढ़ें : गुड्डू मुस्लिम जो मैनेज करता है अतीक का माफिया नेटवर्क, खुला ISI कनेक्शन, हथियारों की डील इसके बाएं हाथों का खेल

इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 50 से ज्यादा ऐसे सफेदपोश नामों का भी खुलासा किया है, जिनके काले पैसे अतीक के धंधे में लगाए गए हैं। अब ऐसे में देखना यह है कि क्या शाइस्ता परवीन सरेंडर करेगी या फिर कोई प्लान बना रही है?