23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ashraf Murder: आज ही अतीक ने कहा था- मुझे तन्हा रहने दो, आज शाम को हो गई हत्या, जानिए पुरा मामला

Atiq Ashraf Murder: बिना अतीक और शाइस्ता के ही असद को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया था। इस वजह से अतीक अहमद बेहद गुस्से में था।

2 min read
Google source verification
Atiq last statement to police leave me alone today for my son asad

अतीक अहमद

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस की टीमें अतीक अहमद और उसके भाई को मेडिकल के लिए लेकर अस्पताल जा रही थी। ये घटना मेडिकल कॉलेज के पास हुई है।

ये हमला जिस वक्त हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है। मौके पर धार्मिक नारे सुने गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस वजह से अतीक अहमद गुस्से में था
आज दोपहर में चकिया में असद के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। बिना अतीक और शाइस्ता के ही असद को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया । इस वजह से अतीक अहमद बेहद गुस्से में था। गुस्से की वजह से वह पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब तक नहीं दे रहा था।

ज्यादातर सवालों पर वह चुप्पी साध ले रहा है। किसी-किसी सवाल पर अतीक बोल रहा है कि उसे कुछ मालूम नहीं है। उमेश पाल मर्डर केस में प्रयागराज पुलिस धूमनगंज थाने के विवेचना कक्ष में अतीक और अशरफ से अलग-अलग पूछताछ कर रही थी।

बेटे की मौत के सदमे से बाहर भी नहीं निकला था की…
इसी बीच अतीक अहमद ने कहा था कि कल ही तो इतनी पूछताछ की थी, ‘आज मुझे बेटे की यादों के साथ तनहा छोड़ दो। बेटे की मौत के सदमे से बाहर भी नहीं निकला था की आज रात उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बेटे के कब्र को वह दो मुट्ठी मिट्टी दे सके
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अतीक अपने बेटे के दफन में शामिल होना चाहता था। उसे इस बात का मलाल था कि बेटे की मौत की वजह वह खुद है। ऐसे में वह चाहता था कि बेटे के कब्र को वह दो मुट्ठी मिट्टी दे सके।

यह भी पढ़ें : क्या इस बयान के कारण अशरफ की हुई हत्या, सुबह ही जताई थी मौत की आशंका

इसके लिए उसने शुक्रवार को रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन वहां से यह अर्जी खारिज हो गई। वहीं, शाइस्ता परवीन अभी फरार चल रही हैं। बेटे की मौत के बाद अतीक टूट गया था। चेहरे पर बेटे की मौत का गम साफ दिख रहा था।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग