
प्रयागराज: भाजपा सरकार में मुसलमानों के ऊपर हो रहा है अत्याचार, ठाकुर कर रहे हैं राज- एआईएमआईएम
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के ऊपर हुए रंगदारी के मुकदमे को लेकर एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकताओं ने मीडिया से बात की। मामले में भाजपा सरकार पर सीधे आरोप लगाते हुए एआईएमआईएम पार्टी के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ इकबाल ने कहा कि भाजपा सरकार में मुसलमानों और पंडितों पर अत्याचार हुआ है। इस सरकार में सिर्फ ठाकुरों ने राज किया है।
दूसरे पर उंगली उठाने वाली भाजपा सरकार जातिवादी की राजनीति में खुद फस गई है। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर परेशान करने का काम कर रही है भाजपा सरकार । अली के समर्थन में एआईएमआईएम पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है। न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए हाईकोर्ट की तरफ जल्द रुख करेंगे।
एआईएमआईएम को टारगेट कर रही है भाजपा
लीगल प्रदेश अध्यक्ष अंसारी ने कहा कि जनता के बीच यह मैसेज था कि एआईएमआईएम पार्टी भाजपा की बी टीम है लेकिन भाजपा ही एआईएमआईएम पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा लाद रही है। अगर पार्टी बी टीम होती तो मुकदमा क्यों लिखा जाता है। एआईएमआईएम की लोकप्रियता देख भाजपा सरकार घबड़ा गई है। अब चुनाव को डिस्टर्ब करने के लिए कार्यकताओं और अली अहमद पर मुकदमा साजिस के तहत लिखा गया है। लेकिन न्यायालय से हमें न्याय मिलेगा।
ओवैसी की बढ़ रही है लोकप्रियता
एआईएमआईएम पार्टी जिला अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में असुउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पार्टी की लोकप्रियता तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। अवाम अब अपनी आवाज उठाने के लिए एक साथ हो रहे हैं। ऐसे में भाजपा सरकार रोकना चाहती है। अब हमारी पार्टी रूकेंगी नहीं और 2022 विधानसभा चुनाव में दमदारी के साथ लड़ेंगे।
Updated on:
04 Jan 2022 11:03 am
Published on:
04 Jan 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
