18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा मंत्री नन्दी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी शुरू

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे को लेकर किए गए ट्वीट में मंत्री नन्दी ने लिखा है कि - पहले अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के लोगों से वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया और फिर बीच कार्यकाल में इस्तीफ़ा देकर जनादेश को धोखा दिया है। पूरे कार्यकाल के दौरान आजमगढ़ में सपा के जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की दुःखद मृत्यु हुई, शोक प्रकट करने उनके घर जाना तो दूर कभी संवेदना के दो शब्द भी नहीं कहे।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा मंत्री नन्दी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी शुरू

भाजपा मंत्री नन्दी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी शुरू

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई व निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे को लेकर बड़ा हमला बोला है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि "अखिलेश जी क्या एक बार फिर आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी में हैं??".

ट्वीट करके किया हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे को लेकर किए गए ट्वीट में मंत्री नन्दी ने लिखा है कि - पहले अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के लोगों से वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया और फिर बीच कार्यकाल में इस्तीफ़ा देकर जनादेश को धोखा दिया है। पूरे कार्यकाल के दौरान आजमगढ़ में सपा के जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की दुःखद मृत्यु हुई, शोक प्रकट करने उनके घर जाना तो दूर कभी संवेदना के दो शब्द भी नहीं कहे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज पुलिस ने कुख्यात जैकी गैंग का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

लेकिन जब उपचुनाव सामने है तो शोक-संवेदना और शादी-विवाह के बहाने शामिल होने पहुँच रहे हैं। आजमगढ़ की सम्मानित जनता इस मौकापरस्ती को देख और समझ रही है। नंदी ने कहा कि अखिलेश यादव क्या एक बार फिर आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी में हैं??..आजमगढ़ की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही और अब दोबारा आपको मौका देने वाली नहीं हैं। आने वाले उपचुनाव में जनता सबक सिखा देगी।

यह भी पढ़ें: बाहुबली अतीक अहमद गैंग पर ईडी ने कसा शिकंजा, प्रोपर्टी डीलर से पूछताछ के बाद बयान दर्ज, अन्य की लिस्ट हुई तैयार