21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: तीसरे दिन भी इस दफ्तर में सीबीआई का डेरा, अधिकारियों से बंद कमरे में पूछताछ

अखिलेश सरकार की सभी भर्तियाँ जाँच के दायरे में ,कई कर्मचारी रडार पर

2 min read
Google source verification
Cbi inquiry on public service Commission office Prayagraj

UP: तीसरे दिन भी इस दफ्तर में सीबीआई का डेरा, अधिकारियों से बंद कमरे में पूछताछ

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की भर्तियों में हुई धांधली को लेकर सीबीआई के नए जांच अधिकारी विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम तीसरे दिन भी आयोग में डटी रही। तीसरे दिन सीबीआई के आयोग में होने की खबर पर दूर-दराज से लंबित परिणामों और शिकायतों को लेकर अभ्यर्थियों का आना जारी रहा। लेकिन बुधवार को सीबीआई के अधिकारी किसी से मिले नहीं। l लेकिन कई पूर्व प्रशासनिक सहित पूर्व परीक्षा नियंत्रक से बंद कमरे में घंटों पूछताछ करते रहे । आयोग के सूत्रों की माने तो बीते दो दिनों में जो शिकायतें आयोग के खिलाफ सीबीआई अफसरों को मिली हैं। उन दस्तावेजों को लेकर सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की है।

नजर बंद रहे कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक लोक सेवा आयोग के पूर्व परीक्षा नियंत्रक से सीबीआई ने तीसरे दिन भी लंबी पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई के हाथ शिकायतकर्ताओं ने कंप्यूटर में की गई गड़बड़ी सहित अन्य धांधली के महत्वपूर्ण दस्तावेज सौंपे हैं। जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने नए सवालों के साथ सामने बैठाया है । इस दौरान आयोग के सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन बंद रहे । किसी भी कर्मचारी को बाहर जाने या किसी भी बाहरी व्यक्ति आयोग परिषर में जाने की अनुमति नही रही, सभी कर्मचारी आयोग में नजर बंद रहे ।

उन कर्मचारियों पर नजर जिनके रिश्तेदारों का हुआ चयन
गौरतलब है की सूबे में अखिलेश सरकार में हुई सभी परीक्षाओं और परिणामों की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की ओर से नियुक्त किए गए नए जांच अधिकारी विजेंद्र कुमार की अगुवाई में सीबीआई के अधिकारी अलग-अलग विभागों की गहनता से जांच में जुटे हैं । सीबीआई के इस दौरे पर पूर्व परीक्षा नियंत्रक के साथ अपर निजी सचिव परीक्षा पर भी सीबीआई के अधिकारियों की नजर बनी हुई है । बताया जा रहा है कि सीबीआई उन परीक्षाओं को लेकर ज्यादा सतर्क है जिनमे आयोग के कर्मचारियों के रिश्तेदार और परिवार के लोगों का चयन हुआ है । इसे कई अधिकारी है जिनपर इस तरह के आरोप लगे है । सीबीआई उन दस्तावेजों और उनकी परीक्षा की कॉपियों सहित फीड किए गए नंबरों की पड़ताल कर रही है।

इन परीक्षाओं की हुई शिकायत
यूपी में 2012 से लेकर 2017 तक कराई गई भर्ती परीक्षा के परिणामों में बड़ी धांधली की शिकायत कोर्ट से लेकर सरकार के चौखट तक पहुंची है । इसके बाद सीबीआई जांच के निर्देश हुए हैं । 2012 से 17 के बीच में हुई परीक्षाओं में शिकायतकर्ताओं ने पीसीएस 2012 उत्तर प्रदेश न्यायिक सिविल जज परीक्षा 2012 -13 अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2006 ,8, 9,13 समीक्षा अधिकारी ,सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2010, 2013, 14 सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा 2008 परीक्षाओं की पड़ताल कर रही है।

जल्द उजागर होगें नाम
सीबीआई के अधिकारी सोमवार से आयोग में डेरा डाले हुए हैं । इसके पहले सीबीआई की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और हार्डडिक्स अपने कब्जे में ली थी। एक बार फिर सीबीआई के अधिकारी लंबी तैयारी के साथ आयोग में जमे हैं।माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही परीक्षा में धांधली के माहिर खिलाड़ियों के नाम उजागर करेगी। साथ ही विवादित परीक्षाओं में कब ,कैसे और किन माध्यम से धांधली कराई है उन सब कड़ियों को भी परत दरपरत खोलने का कम करेगी।