17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर के निर्माण पर आया सीएम योगी का बयान, हजारों का महिलाओं का जत्था सड़क पर उतरा

सूबे के उपमुख्यमंत्री ने भी दिया बड़ा बयान

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath statement on construction of Ram temple

राम मंदिर के निर्माण पर आया सीएम योगी का बयान, हजारों का महिलाओं का जत्था सड़क पर उतरा

प्रयागराज। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की विशेष बेंच द्वारा सुनवाई की आखिरी तिथि 17 अक्टूबर तय कर दी गई है। जिसको लेकर देश भर की नजर सुप्रीम कोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले पर टिकी है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद प्रयागराज में उत्साहित राम भक्तों ने कलश यात्रा निकालकर भगवान राम की भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। एक बार फिर सड़कों पर राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनायेंगे का नारा गूंजा ।

इसे भी पढ़े -राम मंदिर निर्माण के लिए नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी को महाचण्डी यज्ञ,मिलेगा विशेष लाभ

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने एक बयान में कहा कि जल्द खुश खबरी मिलने वाली है। जिसके बाद से राम भक्त बेहद उत्साहित है। वहीं राम मंदिर के निर्माण के लिए संगम नागरी में एक कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण का संकल्प लिया। इस कलश यात्रा में सैकड़ो शामिल महिलाएं सर पर कलश लेकर निकली। दुर्गा अष्टमी के दिन सर पर कलश रखे इन महिलाओं ने जय श्री राम का उद्घोष करते हुए शहर के सड़कों पर परिक्रमा की।

कलश यात्रा राम मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ निकली साथी दुर्गा अष्टमी पर इन महिलाओं ने मां भगवती की आराधना कर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला मंदिर के हित में आए इसके लिए पदयात्रा की। यह कलश यात्रा शहर के अलग.अलग हिस्सों में होते हुए करीब पांच किलोमीटर तक निकली।जिसके बाद राम जानकी मंदिर में पहुंचकर राम सीता राधा कृष्ण और शिव की स्थापना भी हुई।

उपमुख्यमंत्री का भी बयान

वही कौशांबी के सिराथू में आयोजित कार्यक्रम में आए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होगा। अब बहुप्रतीक्षित परिणाम नजदीक आ गया है। राम भक्तों के हृदय की मनोकामना पूरी होने जा रही है। अगले माह से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। वही इस तरह के बयान के बाद हिंदू धर्मावलंबियों राम भक्तों में खासा उत्साह है ।सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है।