6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का आदेश बंद होगीं चिकन – मटन दुकानें , डीएम और एसएसपी को कार्रवाई में जुटे

नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम करेगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

सीएम योगी का आदेश बंद होगीं चिकन - मटन दुकानें , डीएम और एसएसपी को कार्रवाई में जुटे

प्रयागराज।सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई का मन बनाया है। जिसके साथ ही अब सड़क के किनारे खुले में मटन ,चिकन काटकर बेचने वाले दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। इसके लिए पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारी नगर निगम के पशुधन व स्वास्थ्य विभाग की मदद ले रहे हैं। ताकि दुकानों को सड़क के किनारे से स्थानांतरित कराया जा सके। सीएम के आदेश का पालन हो सके। हालांकि अब देखना होगा सीएम के निर्देश का पालन कितना हो पाता है।


इसे भी पढ़े- डीआरएम ऑफिस में विजलेंस की बड़ी कार्रवाई ,रिश्वत लेते हुए रेलवे कर्मी को रंगेहाथ पकड़ा

गौरतलब है स्थानीय तौर पर कई बार ऐसे मामलों की शिकायत अधिकारियों से होती रहती है लेकिन कार्रवाई का दबाव पहली बार है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस के आला अधिकारी नगर निगम के अधिकारियों के संपर्क में हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चिकन और मटन की दुकानों की ज्यादा जानकारी नगर निगम दे सकता है। ऐसे में नगर- निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बनाने की तैयारी चल रही है। टीम के तैयार होते ही सड़क के किनारे खुली दुकानों के विरुद्ध नियम के तहत कार्यवाही।


इसे भी पढ़े-बाढ़ में बर्बाद हुई फसल ,बेटी की शादी के लिए नही मिल रहे थे पैसे ,किसान ने खुद को मारी गोली

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुले में बकरे और मुर्गे काटने वाले चने वाली दुकानों को बंद कराने के आदेश दिए हैं । कहा है कि अगर इन आदेशों का पालन नहीं किया गया तो जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी जिम्मेदार होंगे ।ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बाजारों और सड़क के किनारे बिकने वाले चिकन और मटन की दुकानों को बंद कराने में जुटे हैं। वही पत्रिका से एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि दुकानों को बंद कराने के लिए नगर निगम से बात की जा रही है। दोनों विभाग के अधिकारी इस मुद्दे पर बैठक कर चुके हैं उन्शाहोंने कहा की शासन से विस्तृत निर्देश मिलते ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।