13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के विरोध में किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेताओं को जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद प्रयागराज शहर के महर्षि भरद्वाज चौराहा पर शुक्रवार की दोपहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए। सड़क पर बैठकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियाें के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते प्रदर्शन में भीड़ जमा होने लगी और सड़क पर जाम लग गया। प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री मुकुंद तिवारी, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के विरोध में किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के विरोध में किया उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज: देश में लगातार बढ़ रहे महंगाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन इतना उग्र था कि पुलिस को भारी संख्या में फोर्स लगानी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने नेताओं से सड़क खाली कराने का आग्रह किया, लेकिन नेताओं ने बात नहीं सुनी और प्रदर्शन का उग्र रूप देते रहे। पुलिस अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने सबको जबरन उठाना शुरू कर दिया। दो दर्जन से अधिक नेताओं को हिरासत में लेकर सड़क खाली कराई गई। सभी नेताओं को पुलिस लाइन ले जाकर बंद किया गया है।

बैगर अनुमति के किया प्रदर्शन

प्रयागराज में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेताओं को जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद प्रयागराज शहर के महर्षि भरद्वाज चौराहा पर शुक्रवार की दोपहर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए। सड़क पर बैठकर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियाें के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते प्रदर्शन में भीड़ जमा होने लगी और सड़क पर जाम लग गया। प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री मुकुंद तिवारी, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र सहित तमाम पदाधिकारी शामिल थे।

आवागमन बाधित होने पर पुलिस ने की कार्रवाई

शुक्रवार को अचानक सड़कों पर उतरे कांग्रेसी नेताओं द्वारा सड़क पर भीड़ एकत्रित होने लगी। देखते ही देखते भारी जाम लग गया। प्रदर्शन कर रहे नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले गए। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री मुकुंद तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर गरीब, पिछड़े तथा किसानों के अधिकारों का दमन कर रही है। इसके साथ ही पूंजीपतियों को लाभ देने का काम कर रही है। वर्तमान सरकार में गरीब जनता परेशान है। आगे कहा कि लाठी व गोली का मुकाबला करने के लिए आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्साअधिकारी का जारी किया विज्ञापन, 611 पदों पर आज से आवेदन शुरू

ईडी से नहीं डरेंगे कांग्रेस नेता

कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार कांग्रेस नेताओं को ईडी और सीबीआई से डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता अब गरीबों की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।