29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP assembly elections 2022: प्रयागराज में 25 फरवरी तक जारी रहेगा चुनावी हंगामा, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की होगी सभा, जाने कब कौन आएगा

प्रयागराज में 25 फरवरी तक चुनावी हंगामा जारी रहेगा। 21 फरवरी को मायावती आएंगी और राहुल-प्रियंका का रोड शो भी प्रस्तावित है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जया बच्चन और डिंपल यादव की सभा के साथ रोड शो भी प्रस्तावित है। इसके साथ प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभा 24 फरवरी को होगी।

2 min read
Google source verification
UP assembly elections 2022: प्रयागराज में 25 फरवरी तक जारी रहेगा चुनावी हंगामा, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की होगी सभा, जाने कब कौन आएगा

UP assembly elections 2022: प्रयागराज में 25 फरवरी तक जारी रहेगा चुनावी हंगामा, बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की होगी सभा, जाने कब कौन आएगा

प्रयागराज: प्रयागराज की 12 विधानसभा को लेकर चुनावी शोर तेजी से चल रही है। 27 फरवरी को मतदान होगा और प्रत्याशी पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। जिले में अभी बड़े-बड़े नेताओं का सभा होनी बाकी है। प्रयागराज में 25 फरवरी तक चुनावी हंगामा जारी रहेगा। 21 फरवरी को मायावती आएंगी और राहुल-प्रियंका का रोड शो भी प्रस्तावित है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जया बच्चन और डिंपल यादव की सभा के साथ रोड शो भी प्रस्तावित है। इसके साथ प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभा 24 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें: UP assembly elections 2022: राजा भैया दोनों बेटों को लेकर रखते हैं बड़ी ख्वाहिश, जाने क्या बनकर करेंगे पिता का नाम रोशन

21 फरवरी को टूटेगी चुप्पी

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में 21 फरवरी से बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं की अब सभा होने जा रही है। भाजपा, बसपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं की अब प्रयागराज की धरती पर चुप्पी टूटने जा रही है। 21 फरवरी को बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सभा को संबोधित करेंगी। इसके साथ ही 25 फरवरी तक दिग्गज नेताओं का प्रचार चलता रहेगा। 23 फरवरी को अखिलेश यादव तो 24 को प्रधानमंत्री भी सभा को संबोधित करेंगे। 21 से 25 फरवरी के बीच राहुल और प्रियंका गांधी का रोड शो भी तय हो सकता है।

यह भी पढ़ें: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- आतंकवादियों बचा रहे थे अखिलेश यादव

समाजवादी दिग्गज नेताओं का आगमन शुरू

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों का प्रयागराज में दौरा शुरू हो गया है। जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश के महासचिव राज नारायण बिंद शनिवार को देर शाम पहुंचकर 21 फरवरी तक चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव 23 और 25 फरवरी प्रचार में दम देंगे। 23 फरवरी को पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा जिले में रहेंगे और प्रचार में जोश भरेंगे।