29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guddu Muslim: पिता का कोढ़ रोग बना था गुड्डू के परिवार का सुल्तानपुर से प्रयागराज जाने का कारण, खंडहर में तबदील हो चुका है घर

Guddu Muslim: 6 साल की उम्र में उसके पिता शफीक ने गांव छोड़ा और इलाहाबाद के थाना शिवकुटी के लाला की सराय में जाकर बस गए।

2 min read
Google source verification
father-leprosy-became-reason-for-guddu-muslim-family-move-sultanpur

आरोपी गुड्डू बमबाज

उमेश हत्याकांड में 5 लाख के इनामिया गुड्डू मुस्लिम की यूपी पुलिस को तलाश है। इस बीच उसके कई कारनामे सामने आ चुके हैं। वहीं, उसको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वो सुल्तानपुर के गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इटकौली गांव का मूल निवासी है।

आगे इटकौली गांव और पीछे गोमती नदी है
इटकौली गांव शहर सुल्तानपुर मुख्यालय से 8 किमी पर बसा हुआ है। गुड्डू के घर के आगे गांव और पीछे गोमती नदी है। मुस्लिम बाहुल्य इस गांव में करीब ढाई हजार के आसपास की आबादी है। इस गांव के कुछ लोग सऊदी अरब आदि देशों में रोजगार के सिलसिले में गए हुए हैं। कुछ एक फौज व सरकारी नौकरी में हैं।

इसी गांव में पैदा होने वाला गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद का दाहिना हाथ रहा है। उस पर हत्या समेत कई संगीन मामले यूपी के अलग-अलग जिलों में दर्ज है।

छह साल का था गुड्डू तो पिता ने छोड़ दिया था गांव
हालांकि गुड्डू बमबाज नाम के आदमी को इटकौली के लोग जानते नहीं हैं। वो इसलिए की छह साल की उम्र में ही उसके पिता शफीक उर्फ मिठ्ठन पुत्र अल्ताफ ने गांव छोड़ा और प्रयागराज (इलाहाबाद) के थाना शिवकुटी के लाला की सराय में जाकर बस गए। तब से लेकर आजतक वह यहां लौटकर नहीं आया। स्थानीय लोग बताते हैं कि मिठ्ठन को कुष्ठ रोग था। इस कारण लोग उसके घर आते-जाते, खाते-पीते नहीं थे। ऐसे में उसने गांव छोड़ना मुनासिब समझा।

आज उसका घर खंडहर में तब्दील है, खेती बारी उनकी थी ही नहीं। लोगों ने ये भी बताया कि गुड्डू मुस्लिम के पिता के चार भाई थे, एक का परिवार गांव में ही रहता है। दूसरा परिवार अयोध्या व तीसरा लखनऊ में रहता है।

तीन भाइयों में अकेला बचा है गुड्डू मुस्लिम
लोगों ने ये भी बताया कि खुद गुड्डू तीन भाई था। उसका एक भाई प्रयागराज में मर चुका है और दूसरे भाई की मौत सऊदी अरब में मजदूरी के दौरान हो गई थी। हालांकि लोग ये कहते हैं कि गुड्डू मुस्लिम है किस शक्ल का वो ये भी नहीं जानते। अब उमेश हत्याकांड के बाद से जब से मीडिया में सामने आया कि गुड्डू यहां का रहने वाला था तब जाकर हम लोगों को पता चला।