
आधी रात बिजली विभाग के दफ्तर में लगी भीषण आग ,दूसरी मंजिल पर सब कुछ जल कर ख़ाक
प्रयागराज। शहर के जॉर्ज टाउन इलाके में स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठ़ते देख स्थानीय लोगों ने फायर विभाग व पुलिस को सूचना दी। चार मंजिल से भी अधिक ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोग हैरान हो गए। देर रात सैकड़ों लोग घर से बाहर निकल आए ।आग के साथ इतनी तेज आवाज थी कि लोगों में दहशत फैल गई।
लोगों की सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाती तब तक आग भीषण रूप अख्तियार कर लिया था। दीपावली के पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक जॉर्ज टाउन स्थित बिजली विभाग कार्यालय के द्वितीय तल पर आग लगी थी। बताया जाता है कि जहां पर आग लगी थी वहां पुराने दस्तावेजो का रख रखाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें विभाग से संबंधित तमाम दस्तावेज भी रखे जाते थे। जिनमें से ज्यादा अनुपयोगी थे। बिजली विभाग के कार्यालय में आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिस कार्यालय में आग लगी थी वहां पर जिले भर के उपखंडों के दस्तावेज़ रखे जाते हैं। बिजली विभाग पुलिस का बड़ा नुकशान हो जाता वहीं जॉर्ज टाउन इलाके में जहां पर बिजली विभाग का कार्यालय है उसके आसपास बेहद पॉश इलाके और रिच कम्युनिटी रहती है। ऐसे में लोगों को डर था कि आग फैली तो लोगों के घर तक पहुंच जाएगी। देर रात की घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने लोगों को आश्वस्त किया कि आग पर काबू पाया जा सका है। हालाकि इस मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारीयों की ओर से कोई भी जानकारी अभी तक नही दी गई है।
Published on:
29 Oct 2019 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
