14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग, सभी दस्‍तावेज सुरक्षित

एसएसपी आफिस परिसर में ही एसपी यमुनापार का कार्यालय है। उसी के बगल चरित्र सत्यापन अनुभाग है। दोपहर करीब एक बजे बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। धुंआ निकलते देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसपी यमुनापार समेत अन्य पुलिसकर्मी बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में दमकल दस्ता के साथ अग्निशमनकर्मी पहुंचे और आग को बुझा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रयागराज एसएसपी कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग, सभी दस्‍तावेज सुरक्षित

प्रयागराज एसएसपी कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग, सभी दस्‍तावेज सुरक्षित

प्रयागराज: एसएसपी कार्यालय में उस समय अफरा तफरी मच गया जब शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। शनिवार की दोपहर आगजनी की घटना हुई। जैसे ही अचानक आग लगी की वैसे ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तैनात कर्मचारियों ने तत्‍काल आग लगने की सूचना फायरब्रिगेड को दिया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच कर आग को काबू में पाया। आग लगने से किसी भी तरह से नुकसान नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार आग का कारण शार्ट सर्किट से हुआ है।

चरित्र सत्‍यापन अनुभाग में लगी आग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दफ्तर स्थित चरित्र सत्यापन अनुभाग में शनिवार दोपहर अचानक आग लगने के बाद तत्‍काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग से कुछ नुकसान नहीं हुआ।

केबल में शार्ट सर्किट से हादसा

एसएसपी आफिस परिसर में ही एसपी यमुनापार का कार्यालय है। उसी के बगल चरित्र सत्यापन अनुभाग है। दोपहर करीब एक बजे बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। धुंआ निकलते देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। एसपी यमुनापार समेत अन्य पुलिसकर्मी बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ देर में दमकल दस्ता के साथ अग्निशमनकर्मी पहुंचे और आग को बुझा दिया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज दोहरे हत्याकांड मामले में आया अली अहमद का नाम, कौन है अली, पुलिस को है तलाश

जानकारी के अनुसार स्टांप देखने से पता चलता है कि यह करीब पांच महीने पहले 20 नवंबर 2021 को जारी हुआ था। 500 रुपये के इस स्टांप पर द्वितीय पार्टी के कॉलम में दीपक विश्वकर्मा का नाम अंकित है। उसके बाद सबसे खास और चौंकाने वाली बात यह है कि स्टांप पर प्रथम पार्टी के कॉलम में अली अहमद का नाम लिखा हुआ है।