
पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को जान से मारने की धमकी, यूपी टॉप बाहुबली नाम आया सामने
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद समेत उनके गुर्गों पर एक बार फिर प्रयागराज के धूमनगंज थाने में एक करोड़ की रंगदारी से जुड़े मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक करोड़ की रंगदारी और जान से मारने की धमकी मिलने पर पीड़ित उमेश पाल ने जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद, उसके गुर्गे मोहम्मद मुस्लिम, खालिद जफर, दिलीप कुशवाहा, अबुसाद समेत कई अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगने, धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने अतीक अहमद को साजिश कर्ता के रूप में आरोपी बनाया है।
बाहुबली अतीक के गुर्गों ने घेरकर दिया धमकी
धूमनगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंतीपुर धूमनगंज निवासी उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह है। वह नेतागिरी करने के साथ ही वकालत और वर्तमान में प्रापर्टी डीलिंग का भी काम कर रहे हैं। धमकी मिलने के पीड़ित ने तहरीर के आधार पर जानकारी दी है कि वह पीपल गांव में एक जमीन खरीदी थी। जब वह उस जमीन पर कब्जा करने गया तो बाहुबली अतीक अहमद का आदमी बताते हुए खालिद जफर समेत अन्य कई गुर्गे हथियार लिए आए और जमीन कब्जा के नाम पर एक करोड़ रुपए दो नहीं तो जान से जाओगे।
मुकदमा हुआ दर्ज
मामले में इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। रंगदारी मामले में शामिल आरोपियों की खोज की जा रही है।
Published on:
25 Aug 2022 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
