29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल के लिए काम की बात: ATM से पैसा निकलना और कपड़ा खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी से होंगे ये पांच बड़े बदलाव

नए वर्ष की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ होती है। नया साल 2022 आप के जीवन में कई बदलाव लेकर आने वाला है। जिसका असर आप के जीवन पर पड़ेगा। नए वर्ष की पहली तारीख यानी 1 जनवरी से ATM से पैसा निकलना और कपड़े-फुटवियर की खरीदारी करना महंगा हो जाएगा। 1 जनवरी कौन से ये पांच बड़े बदलाव होंगे जाने...

2 min read
Google source verification
नए साल के लिए काम की बात: ATM से पैसा निकलना और कपड़ा खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी से होंगे ये पांच बड़े बदलाव

नए साल के लिए काम की बात: ATM से पैसा निकलना और कपड़ा खरीदना होगा महंगा, 1 जनवरी से होंगे ये पांच बड़े बदलाव

प्रयागराज: नए वर्ष की पहली तारीख यानी 1 जनवरी से ATM से पैसा निकलना और कपड़े-फुटवियर की खरीदारी करना महंगा हो जाएगा। 1 जनवरी कौन से ये पांच बड़े बदलाव होंगे जाने...

1- कैश निकासी पर लगेंगे चार्ज

बैंक से रुपये निकासी को लेकर RBI ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी के लिए लगने वाले चार्ज को अब नए साल से बढ़ाने की मंजूरी दी है। बैंक अब ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन वसूलते हैं। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। जानकारी के अनुसार और RBI के मुताबिक, फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 की जगह 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें भी टैक्स शामिल नहीं है। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। अब आप को 2022 में भी महंगाई से सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : Post Office Saving Schemes- घर आये नए मेहमान का पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से करे स्वागत, 5 साल में आपका बेटा बन जाएगा लखपति

2- 7% बढ़ा GST

नए वर्ष के साथ ही भारत सरकार ने कपड़ा, रेडीमेड और फुटवेयर पर 7% GST बढ़ा दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा बुकिंग पर 5% GST लगेगा। यानी ओला, उबर जैसे ऐप बेस्ड कैब सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म से ऑटो रिक्शा बुक करना अब महंगा हो जाएगा। साथ ही ऑफलाइन तरीके से ऑटो रिक्शा के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। उसे टैक्स से बाहर रखा गया है।

3- 15 से 18 साल के बच्चों का लगेगा टीका

देश में महामारी को देखते हुए बड़ों के वैक्सिनेशन के अब देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ माना जाएगा।


4- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में डिपॉजिट करने का देना होगा चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) के खाताधारकों को 1 जनवरी से एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा, जो कम से कम 25 रुपए होगा। हालांकि बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

5- 10 हजार तक नहीं लगेगा शुल्क

बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। 10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया जाएगा। जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा। बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा।