
UP Weather Today
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक 11 अप्रैल यानी आज से मौसम बदलने वाला है। 13 अप्रैल से प्रदेश में झमाझम बारिश की शुरुआत हो जाएगी और यह सिलसिला 15 अप्रैल तक चलेगा।
आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना
अतुल सिंह ने कहा, “13 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी उम्मीद है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।”
उन्होंने आगे बताया, “13 अप्रैल को पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा 14 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जगहों पर बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है।”
यह भी पढ़ें: अयोध्या में विदेशी कोरोना का खतरा! हाई अलर्ट पर प्रशासन, लक्षण पाए जाने पर 14 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
लखनऊ में होगी अधिक बारिश, 50 KM की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में अन्य जिलों से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। सिंह बताते हैं कि 14 अप्रैल को यूपी में बादल गरजने के साथ 50 KM की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 15 अप्रैल को भी गरज चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।
Published on:
11 Apr 2024 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
