22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में विदेशी कोरोना का खतरा! हाई अलर्ट पर प्रशासन, लक्षण पाए जाने पर 14 दिन रहना होगा क्वारंटाइन

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर बनने के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जाएगी। अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। उत्सव की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। इसी बीच कोरोना के खतरे ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। देश के बाहर बढ़ते हुए कोविड के खतरे को देखते हुए विदेशी श्रद्धालुओं के लिए 4 क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_on_ram_navmi_.png

कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 14 दिन रहना होगा क्वारंटाइन।

Ram Navami in Ayodhya: अयोध्या में रामनवमी को लेकर उत्सव की तैयारी है। पूरी अयोध्या रामनवमी को लेकर उत्साहित है। भगवान राम के भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली रामनवमी है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसी बीच विदेशों में बढ़ते कोरोना के मामले ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। देश के बाहर से आने वाले भक्तों के लिए यहां के हॉस्पिटलों में विशेष तौर पर इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों से बचने के लिए रोकथाम के सारे उपाय किए जा रहे हैं।


डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि हमें कोविड-19 से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी परिस्थितियों से निपटने के लिए हम बिलकुल तैयार हैं। इसीलिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 4 स्पेशल क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है। इसमें कोरोना संक्रमित विदेशी टूरिस्ट को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: सांसद जी का रिपोर्ट कार्डः संसद में सवाल पूछने का नेशनल एवरेज 207, रवि किशन ने पूछे 474


17 अप्रैल को रामनवमी है। इस दौरान अगर किसी भी विदेशी भक्त में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में 14 दिन तक रहना होगा।