21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Alerts: आंधी-बिजली के साथ 48 घंटे तक होगी रिमझिम बारिश, अभी-अभी आया मौसम अलर्ट

IMD Weather Alerts: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक 30 से अधिक जिलों में रिमझिम बारिश का Yellow Alert जारी किया है।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Alerts dark cloud rain with thunderstorm and lightning for 48 hours

उत्तर प्रदेश में फिर होने वाली है तूफानी बारिश।

Monsoon Update: पिछले दो दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है। जिससे उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिले प्रभावित हैं। बाराबंकी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। बाराबंकी के कुछ क्षेत्रों में पानी अंदर तक घुस आया है। हालांकि अभी तक रुक-रुक के मध्यम बारिश हो रही है।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह यानी की 8 सितंबर से लेकर 16 सितंबर तक मानसून में बदलाव देखा गया है। 13 से लेकर 16 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में मानसून उग्र हो जाएगा। रिमझिम बारिश भारी बारिश में बदल जाएगी।

weather update मानसून की रिमझिम बारिश अगले 48 घंटे तक 30 जिलों में जारी रहेगी। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल कुमार बताते हैं की मौसम में आए बदलाव का मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश उड़ीसा और बिहार में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें:अभी-अभी आया बड़ा अपडेट, 32 जिलों में 36 घंटे तक होगी बारिश

Today Rain Alert: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 48 घंटे तक होगी रिमझिम बारिश

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार राजधानी लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, काशीराम नगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, ललितपुर, झांसी, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र और वाराणसी में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।


यूपी के इन जिलों में होगी तूफानी बारिश

Lucknow Weather Forecast: लखनऊ में आज यानी की 13 सितंबर शाम 8:00 बजे तक मौसम सामान्य रहेगा। रात 12:00 के बाद तेज बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। राजधानी लखनऊ में 41 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:सुधर गया कलुआ बंदर, शराब और नॉन वेज छोड़ बना शाकाहारी, देखें फोटो

Agra Weather Update: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अगले 12 घंटे तक मौसम सामान्य रहेगा। 14 सितंबर की सुबह से आसमान में छाए काले बादल रिमझिम बारिश की शुरुआत करेंगे।

Sonbhadra Weather update:उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला में गरज-चमक के साथ रिमझिम बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक के लिए सोनभद्र जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 20 सितंबर के बाद सोनभद्र का मौसम बदलेगा।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था फिर शर्मसार, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

Mirzapur Weather update: मिर्जापुर में अगले तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा। हवाओं में नमी बरकरार रहेगी। वही बात करें न्यूनतम तापमान की तो मिर्जापुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तो वही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। जिले में 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग में 18 सितंबर तक मिर्जापुर में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।