25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में एक और छात्रा हुई दरिंदगी की शिकार, युवक की तलाश में मुंबई गई पुलिस, थानेदार निलंबित

नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित पुनीत तिवारी की तलाश तेज कर दी है। आरोपी का लोकेशन मुम्बई मिलने पर प्रयागराज पुलिस ने तलाश के लिए एक टीम रवाना कर दी है। इसके अलावा अन्य सहयोगी को खोजने के लिए छापेमारी तेज हो गई है।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज में एक और छात्रा हुई दरिंदगी की शिकार, युवक की तलाश में मुंबई गई पुलिस, थानेदार निलंबित

प्रयागराज में एक और छात्रा हुई दरिंदगी की शिकार, युवक की तलाश में मुंबई गई पुलिस, थानेदार निलंबित

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिला में महिला अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए रेप, अपहरण और हत्या जैसी घटनाएं सामने आ रही है। अब नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित पुनीत तिवारी की तलाश तेज कर दी है। आरोपी का लोकेशन मुम्बई मिलने पर प्रयागराज पुलिस ने तलाश के लिए एक टीम रवाना कर दी है। इसके अलावा अन्य सहयोगी को खोजने के लिए छापेमारी तेज हो गई है। वहीं दूसरी ओर सामूहिक दुष्कर्म की बजाय सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज करने आरोप में कौंधियारा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच भी बैठाई गई है।

सड़क किनारे फेंक दिया था छात्रा को

प्रयागराज पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता का मेडिको लीगल कराया जा चुका है। डाक्टरों की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में कौंधियारा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 17 वर्षीय बीएससी की छात्रा से कुछ युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। साथ ही उसके नाजुक अंगों पर भी चोट पहुंचाने का आरोप है। 10 अगस्त की रात मनमानी करने के बाद युवकों ने किशोरी को सड़क किनारे फेंककर भाग निकले थे। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को जांच तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: खतरे के निशान से डेढ़ सेंटीमीटर ऊपर है गंगा-यमुना, हजारों लोग हुए बेघर, टूट सकता है 2013 का रिकॉर्ड

केस बनाकर दबा दी थी घटना को पुलिस ने

जानकारी मिली है कि पुलिस ने किशोरी को मानसिक रूप से परेशान होने की बात कहते हुए सड़क हादसे का केस दर्ज किया था, लेकिन सच्चाई का पता नहीं लगाया था। इसके अलावा पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर केस नहीं लिखा गया था। पुलिस का कहना है कि मामले में पीड़िता का बयान भी बेहद अहम है। परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की गई है। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि एक टीम को मुंबई भेजा गया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।