
प्रेमी के साथ मिलकर युवती ने परिवार वालों के साथ किया खतरनाक काम, जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान
प्रयागराज: प्यार के लिए सबकुछ ताक पर रखकर कौशाम्बी जनपद की रहने वाली युवती ने बड़ा कदम उठा लिया। युवती ने परिवार के सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया और जब खाना खाने के बाद बेसुध हो गए तो लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती ने घर के सारे जेवरात और नगद रुपये लेकर फरार हो गई। जब सुबह घर वालों की आंख खुली तो घर समान की चोरी और युवती की गायब होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने ने पर परिजनों ने पुलिस थाना जाकर लड़की और उसके प्रेमी के खिलाफ लिखित में शिकायत की। मामले पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है।
करनी देखकर पुलिस हो गई हैरान
प्रयागराज मंडल कौशांबी जिले में ऐसी घटना सामने आई तो सब के लिए चर्चा का विषय बन गया। पश्चिम शरीरा क्षेत्र के एक गांव की युवती ने ऐसी कारस्तानी की है जिससे लोग ही नहीं पुलिस भी हैरान है। इस युवती ने अपने परिवार के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया जिससे सभी बेसुध हो गए। इसके बाद वह घर से नकदी और जेवर लेकर प्रेमी के साथ चली गई। घर वालों को घर के अंदर बंद भी कर दिया था जब सुबह आवाज आई तो आस-पास के लोगों ने दरबाजा खोला।
बगल के आशिक के साथ हुई फरार
युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बगल के रहने वाला एक युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसकी जानकारी परिवार वालों को हुई तो उन्होंने बेटी पर उस युवक से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया था लेकिन युवती और युवक प्रेम प्रसंग चलता रहा। बहुत मना करने के बावजूद वह नहीं माने और घर वालों को बेहोश करके लड़की घर का कीमती सामान और नगदी रुपये लेकर बाग गई।
दाल में मिलाया बेहोशी का पाउडर
कौशाम्बी की रहने वाली युवती ने प्यार इस तरह पागल हुई कि वह खाने वाले डाल में बेहोशी का पाउडर मिलाया। घर के सभी सदस्यों को दाल खिलाया। जब घर के लोग एक साथ बेहोश हो गए तो इसके बाद युवती घर में रखे 27 हजार रुपये, अपने कपड़े और मां के जेवर बटोरे, फिर घर से निकलकर अपने प्रेमी के साथ चली गई। कुछ देर बाद पड़ोसी उनके घर पहुंचा तो परिवार के लोगों सभी को बेसुध देखा। इसके बाद अलग-बगल में हल्ला मचा और पानी डालकर सभी सदस्यों को होश में लाया गया। पुलिस प्रेमी और युवती के खोज में जुटी है।
Published on:
14 Mar 2022 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
