
Mass Murder in Prayagraj Five People of Same Family Found Dead at Home
Mass Murder: प्रयागराज के एक परिवार के पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या के बाद पुलिस ने तेज गति से कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ जारी है।इससे पूर्व शनिवार देर रात सोते समय राहुल तिवारी (42), उनकी पत्नी प्रीति (38) और तीन बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतारे जाने की बात सामने आई है। सुबह जैसे ही इलाके में यह खबर फैली, दहशत मच गया। पांच लोगों में 5 और 7 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं। शनिवार सुबह हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम ने उक्त जगह और घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में भेज दिया।
पूरे इलाके में पसरा सन्नाटा
मृतक परिवार कौशांबी का रहने वाला है। यह परिवार नवाबगंज के खागलपुर में किराए पर कमरा लेकर रहता था। सभी की हत्या सोते वक्त की गई है। पांचों के शव एक ही कमरे में मिले जबकि घर के मुखिया राहुल तिवारी का शव लटका हुआ पाया गया है। यह कत्ल किसने और क्यों किया, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। मृतक तीनों बेटियों का नाम माही, पाहू और पाहु था। हत्या के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा है। मौके पर आला अधिकारियों की टीम भी पहुंची है।
पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में
नवाबगंज में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से हर घर में सनसनी फैल गई है। वहीं, पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक परिवार की किसी से दुश्मनी होने की बात स्थानीय लोगों ने नकार दी है।
अखिलेश ने की योगी सरकार की निंदा
प्रयागराज घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा 'भाजपा 2.0 के राज में ~ यूपी डूबा अपराध में।'
Updated on:
16 Apr 2022 11:09 am
Published on:
16 Apr 2022 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
