
'मौनी अमावस्या' पर प्रयागराज में माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व हैं। मेला प्रशासन के मुताबिक सुबह 8 बजे तक लगभग 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है।

CM योगी आदित्यनाथ ने 'मौनी अमावस्या' को लेकर प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी।”

वाराणसी में 'मौनी अमावस्या' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दशाश्वमेध घाट पर पवित्र स्नान किया। सुबह पांच बजे से ही लोग घाटों पर डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं।

इस साल ‘मौनी अमावस्या' शनिवार को है, इसलिए यह 'शनैश्चरी अमावस्या' भी है।

माना जाता है कि इस दिन पर मौन रहकर ईश्वर की साधना की जाती है, इसलिए इसे 'मौनी अमावस्या' कहते हैं। दूसरी मान्यता यह भी है कि इस दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था और मनु शब्द की वजह से ही इस दिन को 'मौनी अमावस्या' का नाम दिया गया।