10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तस्वीरें: मौनी अमावस्या पर जगमगाया प्रयागराज संगम, घाटों पर डुबकी लगाते दिखे श्रद्धालु

'मौनी अमावस्या' पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक लोगों की काफी भीड़ नजर आई।

2 min read
Google source verification
prayag1.jpg

'मौनी अमावस्या' पर प्रयागराज में माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व हैं। मेला प्रशासन के मुताबिक सुबह 8 बजे तक लगभग 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है।

prayag_2.jpg

CM योगी आदित्यनाथ ने 'मौनी अमावस्या' को लेकर प्रदेश वासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन है। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। हेलीकॉप्टर से निगरानी की जाएगी।”

prayag_3.jpg

वाराणसी में 'मौनी अमावस्या' के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दशाश्वमेध घाट पर पवित्र स्नान किया। सुबह पांच बजे से ही लोग घाटों पर डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं।

prayag_5.jpg

इस साल ‘मौनी अमावस्या' शनिवार को है, इसलिए यह 'शनैश्चरी अमावस्या' भी है।

prayag_4.jpg

माना जाता है कि इस दिन पर मौन रहकर ईश्वर की साधना की जाती है, इसलिए इसे 'मौनी अमावस्या' कहते हैं। दूसरी मान्यता यह भी है कि इस दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था और मनु शब्द की वजह से ही इस दिन को 'मौनी अमावस्या' का नाम दिया गया।