
प्रयागराज हत्याकांड का नया वीडियो
प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह सीसीटीवी वीडियो उमेश पाल के घर की गैलरी का है, जिसमें राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल के नए घर के दरवाजे से लेकर गैलरी तक हुई पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस नए वीडियो में उमेश पाल की 13 वर्षीय भतीजी दौड़ती हुई नजर आ रही है। तीन दिन पूर्व इस शूटआउट का 32 सेकंड का जो वीडियो वायरल हो रहा था यह उसके दूसरी साइड का है। इसमें देखा जा सकता है कि भतीजी डर कर घर के अंदर भाग रही है।
घटना का नया वीडियो आया सामने
वहीं इस सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल का गनर राघवेंद्र गिरता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके अलावा उमेश पाल की पत्नी और परिवार के दूसरे लोग डरते हुए घर के बाहर आते नजर आ रहे हैं। यह 58 सेकंड का वीडियो घटना के वक्त का ही है। जिस गैलरी का सीसीटीवी वीडियो 3 दिन पूर्व सामने आया था। गैलरी के बीच में दोनों तरफ अलग-अलग सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, एक तरफ का वीडियो 3 दिन पूर्व सामने आया था। अब दूसरे ओर का भी वीडियो सामने निकल कर आया है।
अतीक के इस करीबी पर एसटीएफ की नजर
गौरतलब है कि प्रयागराज शूटआउट में माफिया अतीक के बेटे असद और गुड्डू मुस्लिम की बैरक की छानबीन कर रही एसटीएफ की नजर अब एक वकील पर है। यह वकील साबरमती जेल में कैद अतीक अहमद का बेहद खास बताया जा रहा है।
अतीक के विरूद्ध दर्ज मामलों में यह एडवोकेट ही अदालत में केस लडता है। अतीक अहमद के बेटे अली को इसी अधिवक्ता ने पुलिस से बचाकर प्रयागराज अदालत में आत्मसमर्पण कराया था।
वहीं पिछले कुछ वर्षों में वकील की चल और अचल संपत्तियों की जानकारी भी एसटीएफ इकठ्ठा कर रही है। हाल ही में प्रयागराज हत्याकांड में जांच एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई क्रेटा कार के मालिक को बहराइच से दबोचा है। पकड़ा गया कार मालिक रुखसार अहमद उर्फ पिंटू सीमा पार कर नेपाल भागने की फिराक में था।
Published on:
19 Mar 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
