19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल से शुरू करें 1000 का निवेश, सालों बाद बन जायेंगे करोड़पति

नए साल से नई सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी होता है। 2021 अब जा रहा है और नए साल का आगमन शनिवार की नई सुबह के साथ शुरू हो जाएगी। अगर आप निवेश के लिए सोच रहे हैं तो हर महीना एक हजार रुपये बचत करके और इस राशि को निवेश करके 2 करोड़ से अधिक ज्यादा रुपये का फायदा पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
नए साल से शुरू करें 1000 का निवेश, सालों बाद बन जायेंगे करोड़पति

नए साल से शुरू करें 1000 का निवेश, सालों बाद बन जायेंगे करोड़पति

प्रयागराज: नए साल से नई सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी होता है। 2021 अब जा रहा है और नए साल का आगमन शनिवार की नई सुबह के साथ शुरू हो जाएगी। अगर आप निवेश के लिए सोच रहे हैं तो हर महीना एक हजार रुपये बचत करके और इस राशि को निवेश करके 2 करोड़ से अधिक ज्यादा रुपये का फायदा पा सकते हैं। अक्सर लोग कहते हैं कि निवेश के लिए मोटी रकम जरूरी है,लेकिन कम राशि से फायदा कमाया जा सकता है। आइए जानते हैं निवेश के तरीके...

जेब खर्च से करें 1000 की बचत

लोगों का मानना है कि आज की महंगाई भारी जिंदगी में एक हजार रुपये बहुत महत्व नहीं है। लेकिन आज के समय अगर अपनी जेब की कटौती करना शुरू कर दिया तो माह में 1000 से अधिक राशि की बचत हो जाएगी। आप जहां भी रहे लेकिन इस तरीके से हजार रुपये की बचत आराम से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज कीडगंज गोलीकांड में जख्मी राजन गुप्ता की मौत, तीन का इलाज जारी


नए साल से करें नई शुरुआत

अगर आप कामगार है और हर रोज कुछ न कमाई करते हैं लेकिन घर खर्च के साथ बचत नहीं होता है। लेकिन बचत के बारे में सोचते-सोचे पूरा साल बीत जाता है। मोती रकम इन्वेस्टमेंट के उधेड़बुन में समय बीत जाता है। आप निवेश नही कर पाते हैं।

जाने कैसे करें निवेश

अगर आप हर माह एक हजार रुपये जमा करते हैं तो कुछ समय बाद दो करोड़ जमा कर सकते हैं। आप बैंक में जमाकर इस राशि को बढ़ा नहीं सकते हैं बल्कि आप Mutual Fund के माध्यम से 1000 रुपये जमा करके फायदा ले सकते हैं। आप बता दें कि पिछले दो दशक से म्यूच्यूअल फंड्स ने शानदार रिटर्न किया है। इसके साथ ही कुछ फंड्स कंपनी ने 20 प्रतिशत तक का रिटर्न्स किया है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना, मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद


20 सालों तक निवेश पर यह रिटर्न

अगर आप 1000 रुपये महीने 20 साल तक निवेश करते हैं, और उसपर 12% सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको 20 साल के बाद कुल 9,99,148 रुपये (करीब 10 लाख रुपये) मिलेंगे. 20 साल में आपको कुल 2,40,000 रुपये जमा करना होगा. अब अगर इस निवेश पर 15% रिटर्न मिल जाता है तो फिर आपको 15 लाख से ज्यादा (15,15,995 रुपये) मिलेंगे. वहीं 20 फीसदी रिटर्न (Return) के हिसाब से देखें तो 1000 रुपये महीने के निवेश पर 20 साल के बाद कुल 31,61,479 रुपये जमा हो जाएंगे.

30 सालों तक के निवेश पर रिटर्न

अगर कोई युवा है तो वो आसानी से 30 साल निवेश कर सकता है. ऐसे में 1000 रुपये महीने की SIP पर 30 साल के बाद उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से कुल 35,29,914 रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर ब्याज थोड़ा ज्यादा मिल जाए, यानी 15% के हिसाब से रिटर्न मिल गया तो फिर उसे 70 लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा एक ये भी संभावना है कि अगर 1000 महीने के निवेश पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो फिर 30 के बाद उसे कुल 2,33,60,802 रुपये (2 करोड़ से ज्यादा) मिलेगा. इस 30 साल के दौरान निवेशक मात्र 3 लाख 60 रुपये जमा करना होगा।

म्यूचुअल फंड में निवेश पर चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलता है. साथ ही इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप SIP के जरिये हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. कहीं भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में भी निवेश पर जोखिम होता है.