11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल का निधन, अधूरी रह गई एक इच्छा, इच्छा जानकर भर आएंगी आंखें

Actor Siddharth Shukla passes away - अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल का दिल का दौरा पड़ने से आज गुरुवार को निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल का निधन, अधूरी रह गई एक इच्छा, इच्छा जानकर भर आएंगी आंखें

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल का निधन, अधूरी रह गई एक इच्छा, इच्छा जानकर भर आएंगी आंखें

प्रयागराज. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल का दिल का दौरा पड़ने से आज गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके प्रशंसक और उन्हें जानने वाले बेहद मायूस हैं। इस दुखद अवसर पर लोग उन्हें याद कर रहे थे। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक जगदगुरु स्वामी महेशाश्रम बताते हैं कि, सिद्धार्थ शुक्ल कुंभ पर बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे। पर उनकी यह इच्छा अधूरी रह गई। वह बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। उन्हें कुंभ का वैभव बहुत पसंद आता था। कुंभ 2019 में प्रयागराज आना था, पर शूटिंग की व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए।

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल के निधन से संगमनगरी दुखी है। सिद्धार्थ का प्रयागराज शहर से आत्मीय नाता था। सिद्धार्थ का जन्म भले मुंबई में हुआ था, पर उनका जुड़ाव प्रयागराज से हमेशा रहा। सिद्धार्थ के पिता अशोक शुक्ल आरबीआइ में सिविल इंजीनियर थे, वो अल्लापुर मोहल्ले में रहते थे। स्थानांतरण होने के बाद अशोक ने 1976-77 में शहर छोड़ दिया। वो मुंबई जाकर बस गए थे। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म मुंबई में ही हुआ था। वहीं उन्होंने स्कूल और कालेज से शिक्षा ग्रहण की थी। सिद्धार्थ 2007 के अर्द्ध कुंभ में कुछ मित्रों के साथ प्रयागराज आए थे। संगम स्नान के साथ बड़े हनुमान जी का दर्शन किया था।

यूपी के कई शहरों में गर्मी की तपिश तो कई जिलों में मूसलाधार बारिश का मौसम अलर्ट