25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल से रोज चलेगी प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन, कहां-कहां रुकेगी और कितना लगेगा किराया

Prayagraj-Gorakhpur Vande Bharata: प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत 14 मार्च से सप्ताह में 6 दिन रोज चलेगी। केवल शनिवार को नहीं चलेगी। प्रयागराज से चलकर यह ट्रेन रायबरेली रुकेगी। रायबरेली के बाद लखनऊ फिर लखनऊ के बाद बस्ती में इसका ठहराव होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
vande_bharat.jpg

vande bharat

Prayagraj-Gorakhpur Vande Bharata: प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत 14 मार्च से शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन रोज चलेगी। प्रयागराज से चलकर यह ट्रेन रायबरेली रुकेगी। रायबरेली के बाद लखनऊ और लखनऊ के बाद बस्ती में रुकेगी। आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर इसका रिजर्वेशन शुरू हो गया है।

प्रयागराज से गोरखपुर तक एसी चेयर का किराया 1380 रुपये और एक्जीक्‍यूटिव क्लास का 2500 रुपये किराया होगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पद प्रयागराज से रायबरेली का एसी चेयरकार का किराया 535 और एक्जीक्‍यूटिव क्लास का किराया 1012 रुपये बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद मोहम्मद शामी का अब कैसा है हाल, खुद बताया अपडेट

इसी क्रम में लखनऊ का किराया 680 और 1305 रुपये अयोध्या धाम का किराया 1135 और 2000 तथा बस्ती का 1290 और 2315 रुपये दिख रहा है। वंदे भारत 3 घंटे में प्रयागराज से लखनऊ पहुंची। वहां पर 15 मिनट तक रुकेगी।

प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 22500 दिन में 3.15 बजे प्रयागराज जंक्शन से चलकर 4.56 बजे रायबरेली पहुंचेगी, जहां इसका ठहराव दो मिनट का होगा। ट्रेन 6.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ में 15 मिनट का ठहराव होगा। लखनऊ से 6.30 बजे चलकर रात 8.28 बजे ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन पहुंचेगी। वहां दो मिनट का ठहराव होगा। वहां से 8.30 बजे चलकर ट्रेन रात 9.41 पर बस्ती पहुंचेगी, यहां भी दो मिनट का ठहराव होगा।

प्रयागराज से गोरखपुर जाने वाले ट्रेन संख्या 22500 दिन में 9.43 पर बस्ती से चलकर ट्रेन रात 10.40 बजे पर गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह गोरखपुर-प्रयागराज ट्रेन संख्या 22549 सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से चलकर 8.15 बजे अयोध्या धाम और वहां से 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से 10.35 बजे चलकर 11.46 बजे रायबरेली और दोपहर 1.35 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।