
पूजा पाल ने कहा कि सीबीआई ने भी उनकी जान को खतरे का अंदेशा जताया है
उमेश पाल की हत्या के बाद चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने राजूपाल केस से जुड़े लोगों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उमेश पाल के अंतिम संस्कार के बाद पूजा ने साफतौर पर कहा कि उनको अपनी जान जाने का भी डर है।
उमेश पाल की बहन हैं पूजा
शुक्रवार को प्रयागराज में मार डाले गए उमेश यादव पूजा पाल के रिश्ते के भाई थे। पूजा पाल के पति राजू पाल की 2005 में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उमेश गवाह थे। पूजा का कहना है कि उमेश को गवाह होने की वजह से मार दिया गया, वो इस केस में वादी हैं, ऐसे में उनकी जान भी ली जा सकती है।
पूजा से जब सवाल किया गया कि क्या उनको डर लग रहा है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। कहा, "हां भैया डर तो है ही, आप देख रहे हैं कि इतना बड़ा मुकदमा चल रहा है। मेरे साथ-साथ सारे गवाहों को भी खतरा है।"
बिना सुरक्षा मिले नहीं लड़ पाएंगे ये केस: पूजा
पूजा ने आगे कहा कि सीबीआई कोर्ट में राजू पाल की हत्या के केस का ट्रायल आखिरी स्टेज में है। सबको खतरा है, अगर गवाहों को सुरक्षा नहीं दी जाएगी तो फिर केस में कुछ नहीं हो पाएगा। पूजा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश की सरकार उनकी बात को सुनेगी। उन्होंने सीएम योगी से मिलने की बात भी कही है।
Updated on:
26 Feb 2023 01:24 pm
Published on:
26 Feb 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
