scriptPreparation for Magh Mela 2023 intensified | माघ मेला 2023 की तैयारी तेज, जमीम की चिन्हीकरण और कर्मचारियों की होने लगी तैनाती | Patrika News

माघ मेला 2023 की तैयारी तेज, जमीम की चिन्हीकरण और कर्मचारियों की होने लगी तैनाती

locationप्रयागराजPublished: Oct 03, 2022 01:37:55 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

मेला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन का सीमांकन कर जल्द ही सेक्टर और गाटा की भूमि चिह्नित की जाएगी, जिसके बाद सड़क, बिजली और जलापूर्ति की पाइप का काम शुरू कराया जाएगा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से ये काम शुरू करा दिए जाने का प्रयागराज मेला प्राधिकरण का लक्ष्य है। इसीलिए स्टाफ की तैनाती होने लगी है।

माघ मेला 2023 की तैयारी तेज, जमीम की चिन्हीकरण और कर्मचारियों की होने लगी तैनाती
माघ मेला 2023 की तैयारी तेज, जमीम की चिन्हीकरण और कर्मचारियों की होने लगी तैनाती
प्रयागराज: संगमनगरी में होने वाले धर्मिक आयोजन माघ मेला को लेकर तैयारी तेज हो गई है। तंबुओं का शहर बसाने के लिए मेला प्रशासन जमीन चिन्हीकरण का काम शुरू कर दिया है। इसलिए मेला क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी शुरु कर दी गई है। 2025 कुंभ मेले की तैयारी को लेकर माघ मेला का रूप दिव्य और भव्य रूप दिया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.