30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा, सिर्फ पांच-छह लोग चला रहे हैं देश, खतरे में भारत

आपको अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा और विकास के लिए इन नेताओं को मंच से नीचे लाना होगा

2 min read
Google source verification
up news

प्रियंका गांधी ने कहा, खतरे में है देश सिर्फ पांच-छह लोग चला रहे हैं भारत, आपका हक छीन रही है केन्द्र सरकार

प्रयागराज. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रयागराज से अपने तीन दिवसीय जल यात्रा की शुरूआत की। मेजा विधानसभा के सिरसा गांव में घाट पर जुटे हजारों लोगों के साथ कांग्रेस के नेताओं ने प्रियंका का जोरदार स्वागत किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने खूब जोर-शोर से प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। य़हां जनता को संबोधित करते हुए प्रियंका ने मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने कहा कि आज भारत देश खतरे में है। इस देश को चलाने वाले छह-सात लोग हैं। जो पूरे सिस्टम को अपने हाथों में लेकर बैठे हैं। जनता को जागरूक होने की अपील करते हए उन्होने कहा कि आपको अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा और विकास के लिए इन नेताओं को मंच से नीचे लाना होगा।

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि नेता आपसे बड़े-बड़े वादे करते हैं उन्हे मंच पर नहीं मंच से नीचे उतारकर हकीकत बताइए कि आपके वादे में कितनी सच्चाई है। आपको उन नेताओं से जवाब मांगना होगा जो पांच साल पहले आपसे 15 लाख खाते में आने का वादा कर गए थे। उनसे पूछना होगा का आपने जो 2 करोड़ नौकरियां देने का कहा था वो कहां हैं। पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री पूरा देश घूम आए पर वो गरीबों से नहीं मिलते उनसे उनका दुख दर्द नहीं पूछते।

केन्द्र सरकार संस्थाओं को बर्बाद कर रही है

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं भी आप लोगों की तरह बहुत दिन तक घर में बैठी रही। लेकिन हम जितना बैठेंगे केन्द्र की सरकार देश को तोड़ती रहेगी। उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार संस्थाओं को बर्बाद कर रही है। कोई वादा पूरा नहीं हुआ। बेरोजगारी 45 साल का रिकार्ड बना रही है। किसानों हर रोज आत्महत्या कर रहे हैं। लेकिन ये सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होने कहा कि किसी को ये इजाजत मत दीजिये की आपको बांटे। आप हैं तो सरकार है। आपने लोकतंत्र बनाया है किसी को इतनी ताकत मत दीजिये कि आपको तोड़े, यह देश आपका है इसे बचाइए राहुल गांधी को मजबूत करिये कोंग्रेस को वोट करिये।