इलाहाबाद. इसे वक्त का तकाजा कहें या जम्हूरियत की ताकत देश की सबसे पुरानी पार्टी और सबसे ताकतवर सियासी परिवार का वारिस आज पुरखों की गलियों में घूमेगा। उनका मकसद शहर देखना या पर्यटन नहीं बल्कि उस पार्टी में जान फूंकना है, जिसने उसके पिता के नाना उसकी दादी और पिता को प्रधानमंत्री बनाया। जी हां हम बात कर रहे हैं देश में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले नेहरू गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधी की। देवरिया से शुरू हुई 27 साल यूपी बेहाल सीरीज की किसान यात्रा को लेकर राहुल बुधवार देर रात संगम नगरी पहुंचे। बुजुर्ग कार्यकर्ताओं और युवा समर्थकों की भारी भीड़ के बीच राहुल का इलाहाबाद की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया। हंडिया से लेकर स्वराज भवन तक जगह जगह राहुल का दीदार करने वाले देखे गए।